पटना: संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (Bharat Ratna Babasaheb Bhimrao Ambedkar) पर पूरे देश में उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है. जदयू के प्रदेश कार्यालय पटना में जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी (Tribute to Bhimrao Ambedkar) और उनके कृत्यों का याद किया.
ये भी पढ़ें- अरवल में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रियंका चोपड़ा ने ली कोरोना वैक्सीन, जानें पूरा मामला
इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में प्रखंड स्तर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद कर रही है और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प ले रही है. उन्होंने कहा कि जदयू बाबा साहेब के बताए सिद्धांतों पर ही काम करती है. वहीं, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 15 अगस्त को झंडा फहराने वाले दलित समुदाय के 3 बुजुर्गों को पार्टी कार्यालय में सम्मानित किया गया.