पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जिन वीआईपी सीटों पर पूरे प्रदेश के लोगों की नजर है. उसमें हसनपुर सीट भी चर्चा में है. लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव महुआ छोड़ हसनपुर से ही चुनाव लड़ने वाले हैं. जदयू ने अपने सीटिंग विधायक राजकुमार राय को फिर से एक बार मौका दिया है. सिंबल लेने के बाद राजकुमार राय ने कहा कि तेज प्रताप यादव किसी के पुत्र हों कोई असर होने वाला नहीं है .
पटना: हसनपुर से तेज प्रताप लड़ेंगे चुनाव तो जेडीयू के राजकुमार राय देंगे टक्कर
सूत्रों के मुताबिक लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ सीट छोड़ हसनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सिंबल लेने के बाद जेडीयू विधायक राजकुमार ने कहा कि उनके आने से कोई असर नहीं पड़ेगा.
हसनपुर से सीटिंग विधायक राजकुमार राय मुख्यमंत्री आवास से सिंबल लेने के बाद कहा कि इस बार विकास ही मुद्दा होगा. नीतीश कुमार ने जो पिछले 15 सालों में बिहार में विकास किया है. उसी के बूते चुनाव मैदान में जाएंगे. हसनपुर से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर राजकुमार राय ने कहा कि कोई लड़े असर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ छोड़ हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और पिछले दिनों हसनपुर में कैंप भी किया था.
जेडीयू उम्मीदवार रामबालक सिंह बोले कोई टक्कर में नहीं
वहीं सिंबल लेकर निकले विभूतिपुर से जेडीयू के उम्मीदवार रामबालक सिंह ने कहा कि इस बार कोई लड़ाई नहीं है. एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी. विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के उम्मीदवारों को नीतीश कुमार आज सिंबल बांट रहे हैं . दूसरे और तीसरे फेज उम्मीदवारों को सिंबल देने का काम भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री आवास के पास सुबह से सिंबल को लेकर हलचल है.