बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विकास के नाम पर वोट दें - JDU प्रत्याशी नूतन पासवान

पटना के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी नूतन पासवान गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांगा. जेडीयू प्रत्याशी नूतन पासवान ने कहा कि विकास के नाम पर वोट करें, मै मसौढ़ी की बेटी हूं, मुझे एक मौका दें.

masaurhi
जेडीयू प्रत्याशी नूतन पासवान

By

Published : Oct 12, 2020, 10:02 PM IST

पटना:बिहार चुनाव 2020 को लेकर मसौढ़ी में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे. इस बीच विभिन्न दलों के प्रत्याशी ने मसौढ़ी विधानसभा का भ्रमण किया गया. बीते रविवार आरजेडी प्रत्याशी का धुआंधार प्रचार किया. जबकि, सोमवार को जेडीयू प्रत्याशी नूतन पासवान ने प्रचार किया. वहीं जेडीयू उम्मीदवार नूतन पासवान को ग्रामीणों ने खोईचा भराई भी किया गया.

खोईचा भराई

जेडीयू प्रत्याशी ने मांगा वोट

स्थानीय महिलाओं ने खोईचा में चावल, हल्दी और दुब-घास देकर उन्हें जीतने का आशीर्वाद दिया है और उन्होंने कहा कि जीतने के बाद क्षेत्र को दुब-घास की तरह सदैव हरा- भरा रखियेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गये न्याय के साथ विकास के नाम पर वोट करें. नीतीश सरकार ने हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा हैं, चाहे वो महिलाओं की सुरक्षा हो या पंचायतों मे 50% आरक्षण की बात हो. नीतीश सरकार ने साईकिल योजना, पोशाक योजना, हर गांव में सड़क और बिजली-पानी की सुविधा मिल रही हैं.

देखे रिपोर्ट

नीतीश सरकार गिनाई काम

जेडीयू प्रत्याशी नुतन पासवान की माने तो बिहार में जो विकास का पहिया चल पड़ा वो कभी नहीं थमेगा. अब निरतंर चलता ही रहेगा. वहीं, मसौढ़ी क्षेत्र जहां शाम होते ही बाजार बंद हो जाते थे, रात में कोई घर से निकलता ही नहीं था, नक्सलियों और अपराधियों के भय से सभी बड़े व्यवसाई वर्ग मसौढ़ी छोड़ कर चले गये.

जेडीयू प्रत्याशी नूतन पासवान

हर तरफ रंगदारी, लूट हत्या होते रहते थे, लेकिन नीतीश की सरकार में मसौढ़ी अमन- चैन से रात हो या दिन कभी किसी का भय नहीं हैं इसलिए बिहार में विकास के नाम पर वोट मिलना चाहिए. चुनाव जितने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा गांव- गांव की हर बुनियादी समस्याओं का निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details