बिहार

bihar

UP विधानसभा चुनाव से जदयू के दिग्गजों ने बना रखी है दूरी, बुलावे के इंतजार में हैं नेता

By

Published : Feb 7, 2022, 9:53 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में बिहार जदयू के स्टार प्रचारकों ने अभी चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यूपी जदयू की टीम को जब लगेगा कि बिहार से लोगों को बुलाना चाहिए, तो वे आमंत्रित करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

UP विधानसभा चुनाव से जदयू के दिग्गजों ने बना रखी है दूरी
UP विधानसभा चुनाव से जदयू के दिग्गजों ने बना रखी है दूरी

पटनाः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जदयू ने उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. खासकर उत्तर प्रदेश चुनाव पर सबकी नजर है. जदयू का बीजेपी से तालमेल नहीं होने के बाद जदयू ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उसमें से कई सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. लेकिन जदयू के दिग्गज नेताओं ने फिलहाल यूपी चुनाव से दूरी बना रखी है. जदयू के बिहार के दिग्गज नेताओं को यूपी जदयू नेताओं के बुलावे का इंतजार है. यूपी में जदयू का चुनाव प्रचार थमा हुआ सा दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022ः जदयू का बीजेपी के साथ गठबंधन पर सस्पेंस

यूपी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. 14 फरवरी को दूसरे चरण का और 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव होगा. उसके बाद 23 फरवरी को चौथा चरण, 27 फरवरी को पांचवा चरण, 3 मार्च को छठा चरण और 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा. जदयू की तरफ से पहले 3 चरण के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम गायब था. इसको लेकर विवाद भी हुआ फिर पार्टी ने सफाई भी दी.

चौथे चरण के स्टार प्रचारकों में नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह सहित बिहार के कई मंत्रियों को जगह दी गई. स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने के बावजूद बिहार जदयू के दिग्गज नेताओं ने फिलहाल चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है. जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि जदयू यूपी की टीम जरूरत समझेगी तो लोगों को आमंत्रित करेगी और उसके बाद ही लोग जाएंगे. वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार का कोरोना को लेकर क्या गाइडलाइन है और चुनाव आयोग का क्या गाइडलाइन है, सब को देखते हुए पार्टी के नेता चुनाव प्रचार करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ तालमेल नहीं होने के बाद जदयू ने चुनाव लड़ने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन जदयू ने कई सीट पर अभी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जदयू की नजर प्रमुख दलों के बागियों पर है. अपना दल के एक बागी को जदयू ने भदोही से टिकट भी दिया है. जदयू 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार लड़ने की बात कह रही है, लेकिन चुनाव प्रचार की अब तक न तो नीतीश कुमार ने शुरुआत की है और ना ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के अन्य दिग्गजों ने. फिलहाल जदयू के नेता को मालूम नहीं है कि बिहार जदयू के दिग्गज उत्तर प्रदेश में कब से प्रचार शुरू करेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details