पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA की तीन बैठकें हो चुकी हैं. आज बुधवार को कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में शरद पवार के आवास पर होनी है. इस बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूले से लेकर साझा चुनावी अभियान पर मंथन होगा. लेकिन, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर निर्णय नहीं हुआ है. इस बीच जदयू, नीतीश कुमार को पीएम पद के दावेदार के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहा है.
Bihar Politics: 'सर्वे करा लीजिए, नीतीश को बिहार ही नहीं बाहर के भी लोग देखना चाहेंगे PM'- जदयू - इंडिया कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक
भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन INDIA की आज बुधवार को कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में हो रही है. अभी सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी है, लेकिन पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. हालांकि भाजपा इस मुद्दे को बार-बार उठाती रहती है, लेकिन विपक्षी दल के नेता इसका खंडन करते रहे हैं. लेकिन, अब जदयू नेता एक एक करके नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार बता रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Sep 13, 2023, 6:44 PM IST
देश का नेतृत्व करने के लिए नीतीश तैयारः बुधवार 13 सितंबर को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि यदि सर्वे कराया जाए तो बहुत लोग चाहेंगे कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि ना केवल बिहार के लोग बल्कि बिहार से बाहर के लोग भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहेंगे. बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हरनौत की एक सभा में कहा था कि 'नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं'.
"हमारे नेता ने केंद्र और बिहार में सेवा दी है. बिहार में 17 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में और फिर केंद्र में मंत्री के रूप में. उनकी सुचिता पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा है और ना ही उनकी पारदर्शिता पर. आज तक उनकी ईमानदारी पर भी कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा है."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
हमारे नेता शीर्षस्थ पद पर पहुंचेः अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार जैसे राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है. उस व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने में क्या प्रश्न चिह्न खड़ा हो सकता है. लेकिन जो राजनीतिक परिस्थितियों होंगी उसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा. अशोक चौधरी ने अभी कहा कि सभी पार्टी के नेता चाहते हैं कि उनके नेता शीर्षस्थ पद पर पहुंचे. हम लोग भी चाहते हैं कि हमारे नेता शीर्षस्थ पद पर जाएं.