बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'सर्वे करा लीजिए, नीतीश को बिहार ही नहीं बाहर के भी लोग देखना चाहेंगे PM'- जदयू

भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन INDIA की आज बुधवार को कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में हो रही है. अभी सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी है, लेकिन पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. हालांकि भाजपा इस मुद्दे को बार-बार उठाती रहती है, लेकिन विपक्षी दल के नेता इसका खंडन करते रहे हैं. लेकिन, अब जदयू नेता एक एक करके नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार बता रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Bihar Politics
Bihar Politics

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 6:44 PM IST

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA की तीन बैठकें हो चुकी हैं. आज बुधवार को कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में शरद पवार के आवास पर होनी है. इस बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूले से लेकर साझा चुनावी अभियान पर मंथन होगा. लेकिन, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर निर्णय नहीं हुआ है. इस बीच जदयू, नीतीश कुमार को पीएम पद के दावेदार के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'पीएम मोदी का जन्म पिछड़ा वर्ग में नहीं हुआ'.. नालंदा में बोले ललन सिंह- 'CM बनने के बाद किया पिछड़ा वर्ग में शामिल'

देश का नेतृत्व करने के लिए नीतीश तैयारः बुधवार 13 सितंबर को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि यदि सर्वे कराया जाए तो बहुत लोग चाहेंगे कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि ना केवल बिहार के लोग बल्कि बिहार से बाहर के लोग भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहेंगे. बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हरनौत की एक सभा में कहा था कि 'नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं'.

"हमारे नेता ने केंद्र और बिहार में सेवा दी है. बिहार में 17 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में और फिर केंद्र में मंत्री के रूप में. उनकी सुचिता पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा है और ना ही उनकी पारदर्शिता पर. आज तक उनकी ईमानदारी पर भी कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा है."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

हमारे नेता शीर्षस्थ पद पर पहुंचेः अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार जैसे राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है. उस व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने में क्या प्रश्न चिह्न खड़ा हो सकता है. लेकिन जो राजनीतिक परिस्थितियों होंगी उसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा. अशोक चौधरी ने अभी कहा कि सभी पार्टी के नेता चाहते हैं कि उनके नेता शीर्षस्थ पद पर पहुंचे. हम लोग भी चाहते हैं कि हमारे नेता शीर्षस्थ पद पर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details