पटना:जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति (दक्षिण बिहार) और धनजी प्रसाद (उत्तर बिहार) ने 6 जिलाध्यक्षों, 11 महानगर अध्यक्षों एवं 91 नगर अध्यक्षों की सूची जारी की. गौरतलब है कि इससे पूर्व 35 संगठन जिलों के अध्यक्ष, सभी लोकसभा प्रभारियों एवं प्रमंडल प्रभारियों की सूची प्रकोष्ठ द्वारा जारी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें...मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर
जिलाध्यक्षों की सूची जारी
जारी सूची के अनुसार विजय कुमार को पूर्वी चंपारण, रंजीत कुमार को मुजफ्फरपुर, राकेश कुमार चौधरी को खगड़िया, ओमप्रकाश को अरवल, आकाश कुमार गुप्ता को कैमूर और बिनोद कुमार को जहानाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया है.