बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: JDU व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने जारी की 35 जिला अध्यक्षों की सूची - PATNA NEWS

जदयू ने बिहार के 35 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. अध्यक्ष ने 91 नगर अध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि प्रकोष्ठ के सभी नवमनोनीत पदाधिकारी पार्टी के विचारों और आदर्शों पर चलते हुए प्रकोष्ठ की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे.

PATNA
35 जिला अध्यक्षों की सूची

By

Published : Apr 24, 2021, 10:31 PM IST

पटना:जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति (दक्षिण बिहार) और धनजी प्रसाद (उत्तर बिहार) ने 6 जिलाध्यक्षों, 11 महानगर अध्यक्षों एवं 91 नगर अध्यक्षों की सूची जारी की. गौरतलब है कि इससे पूर्व 35 संगठन जिलों के अध्यक्ष, सभी लोकसभा प्रभारियों एवं प्रमंडल प्रभारियों की सूची प्रकोष्ठ द्वारा जारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें...मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर

जिलाध्यक्षों की सूची जारी
जारी सूची के अनुसार विजय कुमार को पूर्वी चंपारण, रंजीत कुमार को मुजफ्फरपुर, राकेश कुमार चौधरी को खगड़िया, ओमप्रकाश को अरवल, आकाश कुमार गुप्ता को कैमूर और बिनोद कुमार को जहानाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया है.

ये भी पढ़ें...बिहार को ऑक्सीजन आपूर्ति का कोटा तय, कांग्रेस दिखा रही दोहरा चरित्र: BJP

नवमनोनीत महानगर अध्यक्ष

  • राजीव मेहरोत्रा (मुजफ्फरपुर)
  • अनिल कुमार आजाद (दरभंगा)
  • निर्मल कुमार शाह (पूर्णिया)
  • विजय अग्रवाल (कटिहार)
  • अतुल कुमार अग्रवाल (बेगूसराय)
  • कैलाश कुमार झुनझुनवाला (भागलपुर)
  • श्रवण कुमार (बिहार शरीफ)
  • नीरज कुमार वर्मा (गया)
  • अमरदीप कुमार पप्पू (पटना)
  • हरेन्द्र कुमार कलवार (आरा)
  • राजू प्रसाद गुप्ता (सारण)

अध्यक्ष ने 91 नगर अध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि प्रकोष्ठ के सभी नवमनोनीत पदाधिकारी पार्टी के विचारों एवं आदर्शों पर चलते हुए प्रकोष्ठ की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details