बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कोटे के मंत्री बोले- कांग्रेस विधायकों की बात सुनती तो MP में नहीं गिरती सरकार - मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद न केवल कांग्रेस के नेता बल्कि अन्य विपक्षी दलों के नेता भी बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन बिहार में सहयोगी जेडीयू बीजेपी का बचाव करती दिख रही है और कांग्रेस पर ही निशाना साध रही है.

जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी
जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी

By

Published : Mar 21, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 11:52 PM IST

पटना:मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद से सियासत तेज हो गई है. बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू के मंत्री पूरे घटनाक्रम के लिए कांग्रेस को ही दोषी बता रहे हैं. मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि यदि कांग्रेस अपने विधायकों की बात सुनती तो इस तरह की घटना नहीं होती.

कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा रही जेडीयू
बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू मध्यप्रदेश की घटना के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा रही है. जेडीयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है यदि पार्टी के विधायकों की बात पहले सुन लेते तो कमलनाथ सरकार को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं पड़ती और सरकार भी नहीं गिरती. उन्होंने कहा कि देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था है और इसमें जिसके पास बहुमत रहेगी, उसी की सरकार होगी.

जेडीयू बीजेपी का कर रही बचाव
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद न केवल कांग्रेस के नेता बल्कि अन्य विपक्षी दलों के नेता भी बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन बिहार में सहयोगी जेडीयू बीजेपी का बचाव करती दिख रही है और कांग्रेस पर ही निशाना साध रही है. मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मजबूत स्तंभ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि कांग्रेस सरकार अब गिर जाएगी और वही हुआ.

Last Updated : Mar 21, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details