दरभंगा: जिला मुख्यालय में जेडीयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां, प्रदेश महासचिव अशोक कुमार बादल ने कहा कि विपक्ष सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर अल्पसंख्यकों में भ्रम फैला रहा है, जिसके कारण अल्पसंख्यक इधर से उधर हो रहे हैं.
जेडीयू नेता अशोक कुमार बादल ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है. बीजेपी, जेडीयू और लोजपा एक साथ चुनाव लड़ेगी और विपक्ष को कड़ी टक्कर देंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष सीएए और एनआरसी के नाम पर अल्पसंख्यकों में भ्रम फैला रहा है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार के रहते ये संभव नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है. जेडीयू नेता ने दावा किया कि नीतीश के रहते बिहार में अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेदभाव नहीं कर सकता. उन्होंने अपील की कि लोग विपक्ष के बहकावे में न आये.