पटनाःराज्यसभा चुनाव 2022 (Rajya Sabha Election 2022) के लिए बिहार से जदयू और बीजेपी के उम्मीदवार (JDU BJP Candidates Nomination Today) आज नॉमिनेशन करेंगे. दोनों दलों ने रविवार को देर शाम अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी. जहां जदयू ने आरसीपी सिंह का टिकट काटकर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने अपने 2 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में से सतीश चंद्र दुबे को रिपीट किया है तो वहीं गोपाल नारायण सिंह के स्थान पर शंभू शरण पटेल को मौका दिया है. तीनों उम्मीदवार आज विधानसभा में 1 बजे नॉमिनेशन करेंगे.
ये भी पढ़ें:बीजेपी ने घोषित किये राज्यसभा प्रत्याशी, सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को टिकट
एनडीए के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूदःजानाकरी के मुताबिक आज होने वाले इस नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रासद सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. नॉमिनेशन की आखिरी तिथि 31 मई है तो 1 दिन पहले यह नॉमिनेशन हो रहा है. इससे पहले उम्मीदवारों के नाम को लेकर रविवार को दिनभर जदयू कार्यालय में हलचल रहा और बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जदयू ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की. इसके साथ ही आरसीपी सिंह को लेकर मीडिया में गलाए गए कयासों पर मुहर लग गई.
ये भी पढ़ेंःRCP की राज्यसभा उम्मीदवारी से पत्ता साफ, JDU से खीरू महतो को मिला टिकट