बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जदयू भीम संसद 26 नवंबर को, पोस्टर से पटा राजधानी - अशोक चौधरी भवन निर्माण मंत्री

JDU Bhim Sansad in Patna पटना के वेटनरी कॉलेज में जेडीयू 26 नवंबर को भीम संसद रैली का आयोजन कर रहा है. आरक्षण की सीमा बढ़ाये जाने के बाद जदयू के इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसकी मदद से बिहार के करीब 22 प्रतिशत दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास किया जाएगा. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू भीम संसद
जदयू भीम संसद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 4:49 PM IST

पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जदयू भीम संसद.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर 26 नवंबर को जदयू की भीम संसद का आयोजन किया जा रहा है. भीम संसद कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना को पोस्टर से पाट दिया गया है. पोस्ट में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गयी है. दलित वोट बैंक को साधने के लिए जदयू की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

अशोक चौधरी को कार्यक्रम की जिम्मेवारीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पहले यह कार्यक्रम 5 नवंबर को होना था. लेकिन, शीतकालीन सत्र के कारण इसकी तिथि बढ़ा दी गयी. जदयू नेताओं का दावा है कि भीम संसद में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. भीम संसद कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को दी गई है. अशोक चौधरी ने इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरे बिहार में भ्रमण किया है.

जदयू भीम संसद के लिए लगा पोस्टर.

नीतीश सरकार ने आरक्षण सीमा बढ़ायीः पार्टी के दलित मंत्री और दलित नेताओं को इस कार्यक्रम की तैयारी में विशेष रूप से लगाया गया है. बिहार में लोकसभा की 6 सीटें और विधानसभा की 40 सीटें एससी-एसटी के लिए सुरक्षित है. उस पर सभी दलों की नजर है. ऐसे में जब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो वोटरों को गोलबंद करने की तैयारी शुरू हो गयी है. अभी हाल ही में नीतीश सरकार ने आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 50% से बढ़कर 65% आरक्षण किया गया है.

एससी-एसटी वोटरों पर जदयू की नजरः आरक्षण बढ़ाने के फैसले के बाद यह पहला कार्यक्रम हो रहा है. जदयू की तरफ से इस कार्यक्रम के बहाने दलित वोटरों पर निशाना साधा जा रहा है. महागठबंधन से जीतन मांझी के अलग होने और चिराग पासवान के आक्रामक रूख के कारण दलित वोट बैंक को लेकर जदयू की मुश्किलें पहले से ही बढ़ी हुई है. ऐसे में भीम संसद कार्यक्रम के माध्यम से दलित वर्ग को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार को योगी नहीं अंबेडकर मॉडल की जरूरत'... JDU भीम संवाद में बोले नीरज कुमार

इसे भी पढ़ेंः 'महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के बजाए धर्म पर सियासत कर रही BJP'- बक्सर में बोले अशोक चौधरी

इसे भी पढ़ेंः Sushil Kumar Modi : 'कर्पूरी चर्चा और भीम संवाद के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश कुमार' .. सुशील मोदी का CM पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details