बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Bhim Samvad: 5 नवंबर को नहीं अब 26 को होगा भीम संवाद, विधानसभा सत्र और पर्व के कारण बदली तिथि

एससी-एसटी समाज के लोगों को जागरूक करने को लेकर जदयू की ओर से भीम संवाद का आयोजन किया जा रहा है. जदयू कार्यकर्ता गांव-गांव में बूथ स्तर पर हर घर दस्तक अभियान के तहत भीम संवाद का आयोजन कर लोगों को बाबा साहब के सपनों को पूरा करने की बात कर रहे हैं. पटना में 5 नवंबर को बड़ा कार्यक्रम होने था लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. अब 26 नवंबर को होगा. पढ़ें, विस्तार से.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 3:30 PM IST

पटना में जदयू का भीम संवाद.

पटना: दलित और महादलित वोटरों को रिझाने के लिए जदयू ने भीम संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. 5 नवंबर को पटना में जदयू का भीम संवाद कार्यक्रम करने की घोषणा की गई थी. वेटरनरी कॉलेज मैदान पर यह कार्यक्रम होने वाला था. अब यह कार्यक्रम 26 नवंबर को होगा. जदयू कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री अशोक चौधरी मंत्री सुनील कुमार और मंत्री रत्नेश सदा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान

"विधानसभा सत्र 6 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा. इस कारण 5 नवंबर के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है. उसके स्थान पर 26 नवंबर को भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री


विधानसभा सत्र के कारण टलाः मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोग तो लगातार प्रचार कर रहे थे. पूरे बिहार में घूम कर इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे थे. लोगों में भी काफी उत्साह था. लेकिन, 6 नवंबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. 10 नवंबर तक यह चलेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री भी व्यस्त हैं तो इस कारण से 5 नवंबर के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है. 26 नवंबर को भीम संवाद का कार्यक्रम होगा.

बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोगः अशोक चौधरी ने कहा कि रविवार को ही इस कार्यक्रम को करना चाह रहे थे. जो अगला रविवार है उस दिन दीपावली का पर्व है. उसके बाद छठ पर्व है. इसी कारण 26 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. मुख्यमंत्री ने भी 26 नवंबर को आने की सहमति दी है. उन्होंने कहा कि समय मिला है तो और अधिक से अधिक लोगों तक जाएंगे. वेटरनरी ग्राउंड की कैपेसिटी 75000 है लेकिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News: भीम आर्मी ने डिप्टी स्पीकर को दिखाया काला झंडा, मांग पत्र को फाड़ने का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ेंः Patna News: अंबेडकर जयंती की तैयारी में JDU, गांव-गांव में जदयू का हो रहा भीम संवाद कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details