पटना: ‘हर घर नल का जल’ योजना में उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद(Deputy CM Tarkishore Prasad) के सगे-संबधियों को 53 करोड़ रुपए का ठेका मिलने के मामले मेंनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर भी भ्रष्टाचार (Corruption) में शामिल होने का आरोप लगाया है. आरजेडी नेता के इस आरोप के बाद जेडीयू (JDU) ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि हंसी आती है, जो व्यक्ति खुद दागी है, वह दूसरे पर ऐसे झूठे आरोप लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'तारकिशोर पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री', सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका देने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल
बिहार जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली के पटियाला कोर्ट में जिस प्रकार से दंडवत कर रहे हैं, उसी तरह की भावना उनकी दूसरे के लिए भी है. उन्होंने कहा कि बिना तथ्यों की जानकारी के कोई भी यूं ही मुख्यमंत्री पर ऐसे आरोप नहीं लगा सकता है और न ही मीडिया ट्रायल हो सकता है.
नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री की क्या नीति रही है, यह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बेहतर कौन जान सकता है. जैसे ही उन पर आरोप लगा, तथ्यों की जानकारी मांगी गई और जब उन्होंने नहीं दी तो उन्हें राजनीति का पवेलियन पकड़ा दिया गया.