बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- हार के डर से बौखलाई दीदी, करवा रही हैं दंगे - SPOKESPERSON

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि जिस तरीके की कार्रवाई ममता बनर्जी कर रही हैं उससे बंगाल में राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. इसबार ममता बनर्जी की विदाई तय है.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

By

Published : May 15, 2019, 5:41 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा नेताओं की बंगाल में चुनावी सभाओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोक लगा दी है. जिससे हिंसा विकराल रूप लेता जा रहा है. बीजेपी के सहयोगी दल जदयू ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी के प्रति नाराजगी जताई है. जदयू ने तृणमूल की कार्रवाई पर कहा है कि टीएमसी सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है.

बंगाल में बीजेपी की सभाओं पर रोक
पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार बीजेपी नेताओं को रोड शो और चुनावी सभाएं करने की इजाजत देने में आनाकानी कर रही है. लिहाजा, टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं के कार्यक्रमों के दौरान हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के दौरान भी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और आगजनी भी की.

बीजेपी के समर्थन में बोले जेडीयू प्रवक्ता

समर्थन में बोले JDU प्रवक्ता
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि ममता बनर्जी जानती हैं कि वह हार रही हैं. इसी बौखलाहट में वह यह हथकंडा अपना रही हैं. ममता बनर्जी हताश, निराश हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने यह भी कहा कि जिस तरीके की कार्रवाई ममता बनर्जी कर रही हैं, उससे वहां राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. इसबार ममता बनर्जी की विदाई तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details