पटना:लोहिया जंयती के अवसर पर होने वाले सम्मेलन के बहानेमहागठबंधनविपक्षी एकता का प्रदर्शन करेगा. इसको लेकर जेडीयू ने हमला बोला है. जेडीयू ने कहा है कि लोहिया जीवनभर कांग्रेसियों के खिलाफ लड़ते रहे. विपक्षी दलों ने महागठबंधन में कांग्रेस को शामिल कर लोहिया का अपमान किया है. आज उनकी आत्मा कराह रही होगी.
महागठबंधन पर JDU का कटाक्ष- कांग्रेस को साथ देख आज लोहिया की आत्मा कराह रही होगी - Lohia should always strive for Congress free India
आगामी 12 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती है. इस दिन महागठबंधन ने विपक्षी एकता दिखाने की सोची है. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, आगामी 12 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती है. इस दिन महागठबंधन ने एकजुट होकर विपक्षी एकता दिखाने की सोची है. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जो लोहिया कांग्रेस मुक्त भारत के लिए सदा प्रयत्नशील रहे. विपक्षी पार्टियां उसी कांग्रेस के साथ उनकी जयंती मना रही है.
कांग्रेस के खिलाफ जीवनभर लड़ते रहे लोहिया
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि देश में गैर कांग्रेसवाद के खिलाफ जो आंदोलन हुआ उसके सबसे बड़े नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया थे. उन्हीं के कारण गैर कांग्रेसी सरकार संभव हुई. लेकिन, विपक्ष ने कांग्रेस को लेकर लोहिया का जन्मदिन मनाने का तय किया है तो ये निश्चित ही लोहिया और उनके आदर्शों के साथ छलावा है.