पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच जदयू ने एकबार फिर गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि गिरिराज सिंह कायरता पूर्ण बयान देते हैं.
जेडीयू का बयान
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यदि गिरिराज सिंह को कोई समस्या है. तो मुख्यमंत्री से मिलकर या फिर संबंधित विभाग के मंत्री से मिलकर समाधान करा लें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो समस्याओं के समाधान के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन जिस ढंग से वह बयानबाजी करते हैं. वो कायरता पूर्ण है. उनके बयान पर नोटिस लेने की भी जरूरत नहीं है.
चुनाव के समय सीएम से बहुत मिलते थे
निखिल मंडल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय गिरिराज सिंह नीतीश कुमार से समय लेने के लिए परेशान रहते थे. उन्होंने कहा कि तो आज अपनी समस्याओं के लिए गिरिराज क्यों नहीं सीएम से मिल रहे हैं.
आपके लिए रोचक: बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन की ड्यूटी पर HC ने लगाई रोक, कोर्ट की अवमानना का है आरोप
अपने कई बयानों पर फंस चुके हैं गिरिराज
गिरिराज सिंह ने हाल के दिनों में कई ऐसे बयान दिए हैं. जो खुद उनके लिए परेशानी का सबब बना है. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए जदयू के राज्य परिषद की बैठक में कहा था कि कुछ नेता मिलते हैं. तो कहते हैं कि अंड बंड बोलना ही मेरा यूएसपी है. उन्होंने कहा कि पब्लिसिटी के लिए ही कुछ नेता मेरे खिलाफ बोलते हैं.
आपके लिए रोचक: गया: पूर्व MLC का घर उड़ाने वाला आरोपी नक्सली गिरफ्तार