बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज की बयानबाजी पर JDU का हमला- 'कायरतापूर्ण बयान देते हैं, ना करें नोटिस'

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यदि गिरिराज सिंह को कोई समस्या है. तो मुख्यमंत्री से मिलकर या फिर संबंधित विभाग के मंत्री से मिलकर समाधान करा लें.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 26, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 1:10 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच जदयू ने एकबार फिर गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि गिरिराज सिंह कायरता पूर्ण बयान देते हैं.

जेडीयू का बयान
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यदि गिरिराज सिंह को कोई समस्या है. तो मुख्यमंत्री से मिलकर या फिर संबंधित विभाग के मंत्री से मिलकर समाधान करा लें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो समस्याओं के समाधान के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन जिस ढंग से वह बयानबाजी करते हैं. वो कायरता पूर्ण है. उनके बयान पर नोटिस लेने की भी जरूरत नहीं है.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल का बयान

चुनाव के समय सीएम से बहुत मिलते थे
निखिल मंडल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय गिरिराज सिंह नीतीश कुमार से समय लेने के लिए परेशान रहते थे. उन्होंने कहा कि तो आज अपनी समस्याओं के लिए गिरिराज क्यों नहीं सीएम से मिल रहे हैं.

आपके लिए रोचक: बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन की ड्यूटी पर HC ने लगाई रोक, कोर्ट की अवमानना का है आरोप

अपने कई बयानों पर फंस चुके हैं गिरिराज
गिरिराज सिंह ने हाल के दिनों में कई ऐसे बयान दिए हैं. जो खुद उनके लिए परेशानी का सबब बना है. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए जदयू के राज्य परिषद की बैठक में कहा था कि कुछ नेता मिलते हैं. तो कहते हैं कि अंड बंड बोलना ही मेरा यूएसपी है. उन्होंने कहा कि पब्लिसिटी के लिए ही कुछ नेता मेरे खिलाफ बोलते हैं.

आपके लिए रोचक: गया: पूर्व MLC का घर उड़ाने वाला आरोपी नक्सली गिरफ्तार

नीतीश कुमार पर साधा था निशाना
जिसके बाद गिरिराज सिंह ने भी जवाब दिया था. गिरिराज ने बेगूसराय में सुखाड़ और बाढ़ से परेशान लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाकर नीतीश कुमार पर निशाना साध था. सुखाड़ घोषित करने को लेकर नालंदा से बेगूसराय की तुलना करने को लेकर भी गिरिराज ने बयान दिया था.

आपके लिए रोचक: आखिर क्यों हो रही है BPSC के इस कोडिंग सिस्टम की देशभर में चर्चा?

जदयू को गिरिराज पर हमले का मिला मौका
इसके अलावा आत्महत्या और फिर राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान भी खुद निशाने पर आ गए थे. गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर कई बार फंसे भी हैं. और हाल के दिनों में जो बयान दिए हैं. उससे भी उनकी परेशानी बढ़ी है. इसी कारण जदयू को गिरिराज सिंह पर हमला करने का मौका मिल गया है.

आपके लिए रोचक: महागठबंधन में दो फाड़! कांग्रेस ने पांचों विधानसभा सीट पर लड़ने का किया ऐलान

गिरिराज ने क्या बोला था

हाल ही में गिरिराज ने अपने एक बयान में कहा था कि बेगूसराय के लोग सूखा व बाढ़ से परेशान हैं. ऐसे में आवाज नहीं उठाएं तो क्या आत्महत्या कर लें?

Last Updated : Sep 26, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details