पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के गरीब अधिकार दिवस मनाने को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति के नव सामंत हैं. वह नए प्रपंच रचकर अपना दागदार चेहरा बदलना चाहते हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं है कि ये दाग गहरा है और मिटने वाला नहीं है.
'पोस्टर ब्वॉय बनने की तैयारी'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ट्विटर बबुआ पोस्टर बॉय बनने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी लाख प्रयत्न कर लें पर समाज के अतिपिछड़े, दलित और प्रवासी बनने वाले बिहारियों को पता है कि उनके गुनाहगार कैदी नंबर 3351 का कुनबा है. जनता जानती है कि उनके कल्याणार्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया है.