पटनाःआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ( Fir registered on lalu prasad yadav son ) मुश्किल में फंस गए हैं. तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव में गलत शपथ पत्र देने के आरोप (Tej pratap yadav hiding property details) में रोसड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उनपर जेडीयू ने हमला किया है.
इसे भी पढ़ें-मुश्किल में तेज प्रताप यादव! चुनावी शपथ पत्र में संपत्ति की जानकारी छिपाने पर समस्तीपुर में FIR
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि संपत्ति की हेराफरी करना है, लालू परिवार संपत्ति सृजन और फर्जी सामाजिक न्याय का पर्याय रहा है. इसलिए आज जो हो रहा है, वह लालू परिवार की राजनीतिक व न्यायिक दुर्गति का एक अंश भर है.
"फर्जी सामाजिक न्याय का चुनाव आयोग ने लालू प्रसाद यादव के लाल तेजप्रताप यादव पर मुकदमा दर्ज कर बेनकाब किया है. लालू परिवार के राजनैतिक डीएनए में संपत्ति सृजन करना है. लालू यादव पर आरोप, तेजस्वी यादव पर आरोप, तो तेजप्रताप यादव को लगा कि हम क्यों पीछे रहेंगे, तो उनपर भी मुकदमा दर्ज हुआ है."-नीरज कुमार, जेडीयू एमएलसी
इसे भी पढ़ें- महिला ने तेजप्रताप यादव से मांगी मदद, RJD के पूर्व MLA और एक IAS अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप
बता दें कि हसनपुर विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी व डीसीएलआर एसडीओ बृजेश कुमार के आवेदन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 125 क के तहत रोसड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस आवेदन में तेज प्रताप यादव पर संपत्ति छिपाने का आरोप लगाया गया है. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना के तहत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में 13 अक्टूबर 2020 को तेज प्रताप यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.
विधानसभा चुनाव के वक्त दिए गए शपथ पत्र में गोपालगंज की संपत्ति का उल्लेख नहीं किया गया था, जबकि गोपालगंज जिले में सब रजिस्टार के रिकॉर्ड में तेज प्रताप यादव के नाम से संपत्ति पंजीकृत है. इसका उल्लेख तेज प्रताप यादव ने शपथ पत्र में नहीं किया है. इसी मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश पर निर्वाचित अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उनकी विधायकी को भी खतरा हो सकता है. बता दें कि तेजप्रताप यादव समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP