पटना:आरजेडी के स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) समारोह के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को 'बहादुर शाह जफर' करार दिया है. अब बारी जेडीयू की है, जिसने उन्हें करारा जवाब दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा(JDU Leader Abhishek Jha) ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी करप्शन से कोई समझौता नहीं किया है.
ये भी पढ़े- बहादुर शाह जफर बन गए हैं नीतीश कुमार, खेल रहे BJP की गोद में: शिवानंद
अधिकारियों पर नकेल
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर हमेशा नकेल कसी हुई रहती है. उन्हें अपनी संपत्ति का ब्योरा देना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने ऐसा बिहार बनाया है, जहां डीजीपी स्तर के अफसरों की संपत्ति की भी कुर्की-जब्ती की गई है.
शिवानंद को करारा जवाब
अभिषेक झा ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि आरोप वैसे लोग लगा रहे हैं, जिनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू प्रसाद यादव) भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं. जिनकी पार्टी अपराधियों-भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की जमात है.