बिहार

bihar

Bihar Politics: 'रेल हादसा पर BJP को प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए'.. JDU का पलटवार

बिहार की सियासत में इस्तीफा मांगने की होर चल रही है. पुल हादसा पर BJP वाले नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रहे हैं तो JDU रेल हादसे पर रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से इस्तीफा की मांग कर रही है. अब बिहार सरकार के मंत्री ने प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगने के लिए BJP को सलाह दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jun 7, 2023, 3:46 PM IST

Published : Jun 7, 2023, 3:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मंत्री श्रवण कुमार व मंत्री जयंत राज.

पटनाः बिहार के भागलपुर मेंपुल गिरने को लेकर सियासत(Bridge collapse in bhagalpur) जारी है. भाजपा नेता लगातार सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा के साथ साथ सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. भाजपा के लगातार बयान को लेकर JDU ने पलटवार किया है. JDU ने कहा कि नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने वाले को पहले प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए. जो रेल हादसे में 300 लोगों की मौत हो गई है, उसपर BJP क्यों चुप है.

यह भी पढ़ेंःBihar Bridge Collapse: 'पुल हादसे की CBI जांच हो, भ्रष्टाचार में नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत'- पप्पू

जांच कर हो रही हैः दरअसल, जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान पत्रकारों के सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जबाव दिया. कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जानकारी में है. इसकी जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने BJP पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सीएम नीतीश कुमार से जो इस्तीफा मांग रही है. पहले रेल हादसा को लेकर प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगनी चाहिए.

"पुल गिरने का मामला सीएम नीतीश कुमार के संज्ञान में बात है. सीएम ने कहा है कि उसकी जांच हो रही है. इसमें जो लोग भी सम्मलित होंगे, जो भी दोषी पाए जाएंगे, वे लोग किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग

प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिएःलघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि विपक्ष का काम ही है इस्तीफा मांगना, लेकिन विपक्ष रेल हादसे को लेकर चुप्पी साध रखा है, उसमें पहले इस्तीफा मांगना चाहिए था, जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय रेल दुर्घटना हुआ था तो नीतीश कुमार ने तुरंत इस्तीफा दे दिया था. अब क्योंकि देश में किसी मंत्री का चलता नहीं है तो रेल हादसे में प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.

"विपक्ष का इस्तीफा मांगना काम है. अभी रेल हादसे पर भी विपक्ष को इस्तीफा मांगना चाहिए, क्योंकि 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. उसपर विपक्ष कुछ नहीं बोल रही है. रेह हादसे पर तो तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे, उस समय हादसा हुआ था तो वे इस्तीफा दिए थे. रेल हादसे पर प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए."- जयंत राज, मंत्री, लघु जल संसाधन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details