पटना: लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिये गये बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. अमित शाह के बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी निशाना साधते हुए कहा था कि अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है. PoK और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं, उन सबके लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं. अब जदयू ने भी अमित शाह के बयान की आलोचना की है.
"दोषारोपण करना ठीक नहीं है. दोषारोपण से काम नहीं चलेगा. बीजेपी वाले किसी ने किसी पर दोषारोपण करते रहते हैं. भारती की एकता और अखंडता बनी रहनी चाहिए. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. यह राष्ट्रीय मुद्दा है, इसलिए इस पर सबको एक रहने की जरूरत है. बीजेपी के लोग क्या कर रहे हैं जनता देख रही है." - उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
अमित शाह ने क्या कहा था:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सदन में बोलते हुए कहा था कि पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू के काल में उनके लिए हुए दो निर्णयों से कश्मीर को कई वर्षों तक नुकसान उठाना पड़ा. पहला है, जब हमारी सेना जीत रही थी तब युद्धविराम की घोषणा करना. सीजफायर लगाया गया, अगर तीन दिन बाद सीजफायर होता तो PoK आज भारत का हिस्सा होता. दूसरा है अपने आंतरिक मुद्दे को UN में ले जाना.