बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीजेपी वाले किसी न किसी पर दोषारोपण करते रहते हैं'- अमित शाह के बयान पर जदयू का हमला - उमेश कुशवाहा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

Amit Shah Nehru mistake केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा करते हुए जम्मू कश्मीर की समस्या के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के दो निर्णयों को जिम्मेवार ठहराया था. जिसके बाद सियासी तापमान गरमा गया है. जदयू ने कहा कि दोषारोपण करने से काम नहीं चलेगा. पढ़ें, विस्तार से.

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 9:19 PM IST

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू.

पटना: लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिये गये बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. अमित शाह के बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी निशाना साधते हुए कहा था कि अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है. PoK और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं, उन सबके लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं. अब जदयू ने भी अमित शाह के बयान की आलोचना की है.

"दोषारोपण करना ठीक नहीं है. दोषारोपण से काम नहीं चलेगा. बीजेपी वाले किसी ने किसी पर दोषारोपण करते रहते हैं. भारती की एकता और अखंडता बनी रहनी चाहिए. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. यह राष्ट्रीय मुद्दा है, इसलिए इस पर सबको एक रहने की जरूरत है. बीजेपी के लोग क्या कर रहे हैं जनता देख रही है." - उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

अमित शाह ने क्या कहा था:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सदन में बोलते हुए कहा था कि पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू के काल में उनके लिए हुए दो निर्णयों से कश्मीर को कई वर्षों तक नुकसान उठाना पड़ा. पहला है, जब हमारी सेना जीत रही थी तब युद्धविराम की घोषणा करना. सीजफायर लगाया गया, अगर तीन दिन बाद सीजफायर होता तो PoK आज भारत का हिस्सा होता. दूसरा है अपने आंतरिक मुद्दे को UN में ले जाना.

अलगाववाद समाप्त हुआः बुधवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने यह भी दावा किया था कि धारा 370 के हटने के बाद वहां अलगाववाद समाप्त हुआ है. आतंकवाद में भी बहुत कमी आई है.

इसे भी पढ़ेंः Winter Session 2023: शाह आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 और जेके पुनर्गठन अधिनियम 2019 विधेयक पेश करेंगे

इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर और PoK को लेकर गृहमंत्री पर लालू का पलटवार, कहा- 'अभी जो हमले हो रहे हैं, उसके लिए अमित शाह जिम्मेदार'

Last Updated : Dec 7, 2023, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details