लखनऊ/पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) उत्तर प्रदेश में भी ताल ठोकने के लिए कमर कस चुकी है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए निर्देश दे दिए हैं. अब पदाधिकारियों की तैनाती का भी सिलसिला शुरू हो गया है. जनता दल (यू.) की समीक्षा बैठक में संगठन को धारदार व मजबूत बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बुधवार को मंडल प्रभारियों की सूची जारी की है. उन्होंने सभी प्रभारियों से अपेक्षा की है कि संगठन के विस्तार के साथ-साथ पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों व सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे नीतीश... सवाल पूछा गया तो मुस्कुरा दिए
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि चुनाव की जोरशोर से तैयारी के लिए मंडल प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है. कुल 6 मंडल प्रभारी तैनात किए गए हैं. उनसे कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंडल स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022) लड़ने के लिए इच्छुक प्रत्याशियों का नाम भी कार्यालय को अवगत कराएं.