पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव(Bihar Legislative Council Election) के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने 11 सीटों पर प्रभारी और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने अपने कोटे के सभी 11 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभारी और पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार की उपलब्धियों की बदौलत सभी सीटों पर जीतेगा NDA', जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा
11 सीटों के लिए प्रभारी-पर्यवेक्षक नियक्त: स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार को प्रभारी बनाया गया है, जबकि रोबिन सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है. भागलपुर के लिए मंत्री अशोक चौधरी प्रभारी और प्रह्लाद सरकार पर्यवेक्षक होंगे. मधुबनी के लिए मंत्री संजय झा प्रभारी और दुर्गेश राय पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. गया में मंत्री लेसी सिंह प्रभारी होंगे, जबकि पूर्व विधायक बशिष्ट सिंह पर्यवेक्षक होंगे. नवादा में मंत्री जमा खान प्रभारी और राजीव नयन सिंह पर्यवेक्षक होंगे. मुजफ्फरपुर में मंत्री मदन सहनी प्रभारी और जागेश्वर राय पर्यवेक्षक होंगे. पश्चिम चम्पारण में मंत्री सुनील कुमार प्रभारी और कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. मुंगेर में मंत्री जयन्त राज प्रभारी होंगे और जितेन्द्र नाथ पर्यवेक्षक होंगे. पटना सीट के लिए पूर्व मंत्री नीरज कुमार प्रभारी होंगे और बबन कुशवाहा पर्यवेक्षक होंगे. उधर आरा में पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह प्रभारी और डाॅ. शक्ति कुमार शोला पर्यवेक्षक होंगे. इसके अलावे सीतामढ़ी में देवेश चन्द्र ठाकुर को प्रभारी और मेजर इकबाल हैदर खान को पर्यवेक्षक बनाया गया है.