पटना:बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा. साथ ही बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर भी सवाल उठाया.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने शिक्षा पर सरकार को घेरा, कहा- कोरोना का रोना कब तक रोइएगा?
नेता प्रतिपक्ष के शिक्षा पर उठाए सवाल पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग बिहार की शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें अपना कार्यकाल भी याद करना चाहिए. उस समय बिहार की देशभर में शिक्षा को लेकर क्या स्थिति थी.
''नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर राजद के युवराज सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्हें याद करना चाहिए कि राजद के कार्यकाल में एक शिक्षक पर 122 बच्चों का अनुपात बिहार के स्कूलों में था. महज तीस हजार शिक्षकों की बहाली उस वक्त हुई थी. एनडीए सरकार ने बिहार में 4 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की और यह बहाली की प्रक्रिया अब भी जारी है.''-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू