बिहार

bihar

By

Published : Dec 21, 2022, 3:43 PM IST

ETV Bharat / state

Chapra Hooch Tragedy : विधानसभा परिसर में BJP के प्रदर्शन पर JDU और RJD का पलटवार

छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब (politics on death by alcohol) पीने से मौत मामले में बीजेपी, सरकार पर हमलावर है. सरकार की नीतियों से नाराज होकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को बीजेपी से विधान परिषद और विधानसभा के सभी सदस्यों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया. बीजेपी के इस प्रदर्शन पर जदयू और राजद के नेताओं ने पलटवार किया है.

chhapra Hooch Tragedy
chhapra Hooch Tragedy

BJP के प्रदर्शन पर JDU और RJD का पलटवार.

छपरा: छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टीमृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को भाजपा के नेताओं ने विधानसभा परिसर में मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन (BJP protest at vidhan sabha) किया. पार्टी नेताओं की मांग है कि सरकार जब तक उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. इस पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और जदयू नेता श्रवण कुमार ने भाजपा पर पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ेंः Chhapra Hooch Tragedy: NHRC की दूसरी टीम DG के नेतृत्व में बिहार पहुंची, शराब कांड की करेगी जांच

भाजपा पर गंभीर आरोपः राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब पूरे देश में सिर्फ धरना प्रदर्शन ही करेगी. उससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के संरक्षण में ही पूरे बिहार में शराब का धंधा चल रहा है. जिस तरह से लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उसे शराब के धंधे वालों का यह समर्थन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही के दिनों में भाजपा के एमएलसी शराब के नशे में पकड़ाए थे, सबको पता है.

राज्य सरकार जांच करा रहीः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के एक मंत्री के भाई के घर में शराब मिली थी. यह सब बातें उन्हें याद नहीं है. उल्टे सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू है और इसके तहत कार्रवाई की जा रही है. राज्य सरकार अपने स्तर से जांच करा रही है. उसके बाद ही कहा जा सकता है कि राज्य सरकार क्या करेगी. फिलहाल जो भारतीय जनता पार्टी के लोग बिहार में कर रहे हैं वह उचित नहीं है.

'जिस तरह से लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उसे शराब के धंधे वालों का यह समर्थन करते नजर आ रहे हैं. भाजपा के एमएलसी शराब के नशे में पकड़ाए थे, सबको पता है. भाजपा के एक मंत्री के भाई के घर में शराब मिली थी. राज्य में शराबबंदी कानून लागू है और इसके तहत कार्रवाई की जा रही है. राज्य सरकार अपने स्तर से जांच करा रही है. फिलहाल जो भारतीय जनता पार्टी के लोग बिहार में कर रहे हैं वह उचित नहीं है' -शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

इसे भी पढ़ेंः 'शराब से दूसरे राज्यों में भी मौत': CM नीतीश बोले- 'NHRC की जांच सिर्फ बिहार में क्यों?'

बिना अनुमति के प्रदर्शन: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के धरने पर तंज कसते हुए कहा कि जब सदन की कार्यवाही चल रही थी तो भाजपा के लोग इन सब मामलों को नहीं उठाते थे. आज जब सत्र खत्म हो गया है तो विधानसभा परिसर में बिना परमिशन के ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा के नेताओं को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत जो नियम है उसके अनुसार सरकार कार्रवाई कर रही है.

जनता जवाब देगीःश्रवण कुमार ने कहा कि जहां तक जहरीली शराब से मौत का मामला है, इसे लेकर सरकार ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. इसके बावजूद भाजपा के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं है. जो कानून बना है उसमें भाजपा के लोग साथ दिए थे. पता नहीं अब क्यों शराबबंदी कानून के खिलाफ लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर ऐसे बहुरूपिया नेता को जनता जवाब देगी.

'जब सदन की कार्यवाही चल रही थी तो भाजपा के लोग इन सब मामलों को नहीं उठाते थे. आज जब सत्र खत्म हो गया है तो विधानसभा परिसर में बिना परमिशन के ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा के नेताओं को जवाब देना चाहिए' - श्रवण कुमार, मंत्री


ABOUT THE AUTHOR

...view details