बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RRB NTPC रिजल्ट: HAM ने की 'Khan Sir' पर दर्ज मुकदमा वापस लेन की मांग, कहा- 'इससे आंदोलन को मिलेगी हवा' - DU And HAM On Students Protest

बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस पर जदयू ने छात्रों से शाति बनाए रखने की अपील की है. वहीं हम ने खान सर ( HAM On Khan Sir) पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

HAM On Khan Sir
HAM On Khan Sir

By

Published : Jan 27, 2022, 12:47 PM IST

पटना: आरआरबी और एनटीपीसी परीक्षा से संबंधित मामले को लेकर छात्र बिहार (Students Protest Against RRB NTPC Result In Bihar) में आंदोलित हैं और ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं. छात्रों के हंगामे पर जदयू और हम (JDU And HAM On Students Protest) ने प्रतिक्रिया देते हुए अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि, तार्किक ढंग से मामले के निराकरण की कोशिश हो रही है. पूरे मामले पर रेल मंत्री ने स्वयं संज्ञान लिया है, इसलिए अब छात्रों को संयम रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें-रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव

वहीं हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि, आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ करना गलत है. संविधान इसकी इजाजत नहीं देती है. वहीं सरकार को भी उन्होंने आगाह किया है और कहा है कि, अब समय आ गया है कि बेरोजगारों के लिए सोचा जाय. क्योंकि छात्र परेशान हैं उनकी परेशानी को भी समझना होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग

दानिश रिजवान ने कहा कि, छात्र आंदोलन को लेकर कई कोचिंग संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. हम समझते है कि, ये ऊचित नहीं है. ऐसे समय में ये सब नहीं होना चाहिए खासकर खान सर पर जो मुकदमा दायर किया गया है वो ऐसे समय ठीक नहीं है. इससे आंदोलन को और हवा मिलेगी और आग में घी का काम करेगी. मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि खान सर सहित कई कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसे अविलंब वापस लिया.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि, 'रेल मंत्री ने सारी चीजों को स्पष्ट किया है. कमेटी का भी गठन हुआ है और छात्रों की तरफ से भी तार्किक ढंग से बातों को रखा गया है. ऐसे में अब छात्रों से हम लोगों की अपील है कि वह संयम बरतें. छात्रों की मांग पर जो राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं. ऐसे दलों से बचने की जरूरत है.'

उन्होंने विपक्ष पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सलाह भी दी है कि, छात्रों की रोजगार से संबंधित मांगों को लेकर सरकार को गंभीरता से पहल करनी चाहिए. जिससे हमारे युवा को उनका रोजगार मिले. छात्रों के उग्र हंगामा मामले को लेकर एफआईआर भी हुआ है. ऐसे में जदयू के तरफ से संयम बरतने की अपील की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details