बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप के ट्वीट पर JDU ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कांग्रेस ने कहा- सब SOLVE हो जाएगा - पटना की खबर

लालू परिवार में छिड़ी सियासी लड़ाई ने बिहार की राजनाति में नई जंग छेड़ दी है. जिसने बिहार में होने वाले उपचुनाव को भी काफी दिलचस्प बना दिया है. तेजप्रताप यादव को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी तेज है. अब देखना यह है कि लालू यादव जब पटना आएंगे उसके बाद तेजप्रताप के तेवर कैसे रहते हैं....

तेजप्रताप
तेजप्रताप

By

Published : Oct 9, 2021, 3:48 PM IST

पटनाःराजद की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने के बाद तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के किए गए ट्वीट पर सत्तापक्ष तेजस्वी पर निशाना साध रहा हैं. तो वहीं कांग्रेसने बचाव किया है. जहां जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा (Spokesperson Abhishek Jha) ने तेजस्वी को इशारे ही इशारे में तेजप्रताप का दुश्मन बना दिया वहीं कांग्रेस प्रवक्ता का मानना है कि परिवार के लोग आपस में मिल बैठकर सभी मामले को सॉल्व कर लेंगे.

ये भी पढ़ेंः'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'

'लालू परिवार के अंदर राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई अब सतह पर आती हुई दिख रही है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी यादव पर जो निशाना साधा है, उससे साफ पता चलता है कि लालू परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है' -अभिषेक झा, जेडीयू प्रवक्ता

देखें वीडियो

तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पहले के जमाने में महाराज बनने के लिए राजा अपने ही भाई का कत्ल करवाता था और अब तेजस्वी यादव भी यही करना चाह रहे हैं. हालांकि उनके इस बयान से कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी इत्तेफाक नहीं रखते.

कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने कहा है कि तेज प्रताप यादव अपने को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते हैं. स्वभाविक है दोनों भाइयों में प्रेम है. बहुत जल्द दोनों भाई और परिवार के लोग आपस में मिल बैठकर सभी मामले को सुलझा लेंगे. इस पर सत्तापक्ष को नजर रखने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, बिहार में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले आरजेडी में घमासान मचा हुआ है. राजद की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई. लेकिन तेज प्रताप यादव को स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने कोई जगह नहीं दी है. पार्टी द्वारा अपनी महत्व को कम होते देख तेज प्रताप यादव अब अपने ही दल पर हमलावर हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट कर सीधा तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधा है. इस ट्वीट को लेकर विपक्ष अब तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधने में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःतेज प्रताप का 'खेला'! ...तारापुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार

बता दें कि बिहार में उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में भी तेजप्रताप उपस्थित नहीं हुए थे. तेज प्रताप यादव ने उपचुनाव में तारापुर सीट पर छात्र जनशक्ति परिषद के मुंगेर प्रमंडल के अध्यक्ष संजय कुमार को निर्दलीय उतार दिया है. तीन दिन पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पत्रकाारों के एक सवाल पर कहा था कि तेजप्रताप पार्टी में हैं कहां? वे खुद पार्टी से निष्कासित हो गए हैं. उन्होंने अपना संगठन बना लिया है. हालांकि तिवारी के इस बयान के बाद लालू परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details