पटनाः बिहार से राज्यसभा के लिए 5 सीटों पर नॉमिनेशन हो गया है. आरजेडी की तरफ से दो सीटों पर नॉमिनेशन किया गया और एनडीए की तरफ से 3 उम्मीदवारों ने. नॉमिनेशन के बाद जेडीयू ने आरजेडी के ए टू जेड वाले बयान पर निशाना साधा है. राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि आरजेडी एमवाई की बात करती थी, ए टू जेड हो ही नहीं सकती. वहीं, बीजेपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सवर्ण उम्मीदवार के कारण कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.
'आरजेडी ए टू जेड वाली पार्टी हो ही नहीं सकती'
आरजेडी की ओर से सवर्ण उम्मीदवार बनाए जाने और पार्टी नेताओं की ओर से ए टू जेड के लिए काम करने की बात कहने पर जदयू ने तंज कसा है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि एमवाई वाली पार्टी ए टू जेड हो ही नहीं सकती. यह अच्छी बात है कि हम लोगों की नकल करने की कोशिश हो रही है.