पटनाः बिहार में उपचुनाव (By-Election) को लेकर सरगर्मी तेज है. पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं 20 अक्टूबर तक आरजेडी प्रमुख लालू यादवके भी पटना पहुंचने की खबर है. इसको लेकर सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार (MLC Neeraj Kumar) ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 420 के आरोपी तेजस्वी यादव को अपनी राजनीति पर भरोसा नहीं है. इसलिए वो 420 के सजायाफ्ता को बुला रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःतारापुर उपचुनाव: RJD ने साधा जातीय समीकरण, 43 पंचायत के लिए उतारे 43 'सेनापति'
'जिनको न्यायपालिका ने चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य घोषित कर दिया है, तेजस्वी यादव उपचुनाव में उनके भरोसे लड़ना चाहते हैं. न्यायपालिका ने जिसको दंड दे दिया घोटाला के आरोप में, बेटा 420 के आरोपी वंश गोत्र दोनों का एक ही हैं'-नीरज कुमार, एमएलसी
वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी लालू यादव पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि लालू आ रहे हैं तो उनके परिवार के लिए अच्छी खबर है. लेकिन राजनीतिक रूप से वह कुछ करना चाहेंगे तो नहीं कर पाएंगे. बिहार की जनता लालू के हर स्वरूप को देख चुकी है.
'राजनीतिक रूप से जितना नुकसान लालू यादव ने बिहार को पहुंचाया है, बिहार की जनता कभी भूल नहीं सकती. ये अच्छा हो रहा है कि वो आ रहे हैं और इस उपचुनाव में जनता को फिर से 1990 से 2005 की याद आ जाएगी'-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि लालू यादव को लाने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली गए हुए हैं. दशहरा बाद तेजस्वी लालू यादव के साथ पटना लौटेंगे और चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. लालू के पटना आने को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी के लोग तेजस्वी और लालू दोनों पर निशाना साधने में लगे हैं.
ये भी पढ़ेंःखुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर