बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलकतरा घोटाले में सजा के बाद RJD पर जेडीयू का हमला, 'संपत्ति जब्त, पेंशन बंद और सुरक्षा हो पास' - rjd

बिहार में 1 करोड़ 57 लाख रुपये का अलकतरा घोटाला हुआ था. जिसमें 7 आरोपी थे. रांची में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र की अदालत ने बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन को 5 साल की सजा सुनाई साथ ही 20 लाख का जुर्माना भी लगाया है.

नीरज कुमार, प्रवक्ता, JDU

By

Published : Feb 22, 2019, 5:06 PM IST

पटना: पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को अलकतरा घोटाले में 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद जेडीयू और बीजेपी ने आरजेडी के खिलाफ हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि इलियास हुसैन ने 15 साल में केवल 765 किलोमीटर ही सड़कें बनाई लेकिन अलकतरा और गिट्टी पी गए.

RJD के लालू पहले से हैं सजायाफ्ता
नीरज कुमार ने कहा कि इलियास हुसैन आरजेडी के सम्मानित नेता हैं और खुदा ने भी कहा है कि भ्रष्टाचार नहीं करना चाहिए. कोर्ट ने तो 22 साल के बाद सजा सुनाई है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के पहले से ही लालू प्रसाद यादव, शहाबुद्दीन राजबल्लभ यादव सजा काट रहे हैं अब इलियास हुसैन भी उसमें शामिल हो गए हैं.

यह भी आपके लिए रोचक:NDA के रथ पर RJD का वार, कहा- जनता के पैसे का हो रहा दुरुपयोग

पेंशन बंद होनी चाहिए
नीरज कुमार ने कहा कि मैं न्यायपालिका से रिक्वेस्ट करता हूं कि इन लोगों की संपत्ति जब्त होनी चाहिए, पेंशन बंद होनी चाहिए साथ ही सुरक्षा वापस ली जानी चाहिए.

नीरज कुमार, प्रवक्ता, JDU

यह भी आपके लिए रोचक:शिक्षिकाओं ने डिप्टी सीएम को घेरकर कहा- साहब एक बार मेरा पेपर तो देख लीजिए

बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं बीजेपी ने भी इलियास हुसैन पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि लोगों को तो दूध नहीं पचता है और इलियास हुसैन ने अलकतरा पचा लिया था, तो न्यायपालिका है कि चेक एंड बैलेंस कर दे देता है. नवल यादव ने कहा यह तो आरजेडी का कल्चर था जब मजा मारे हैं तो सजा भी पाएंगे वही.

नवल किशोर यादव, प्रवक्ता, बीजेपी

यह भी आपके लिए रोचक:स्कूल की शिक्षका को नहीं आती EXAMINATION की स्पेलिंग, जोड़ घटाव में भी फेल

क्या है मामला
बता दें कि बिहार में 1 करोड़ 57 लाख रुपये का अलकतरा घोटाला हुआ था. जिसमें 7 आरोपी थे. रांची में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र की अदालत ने बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन को 5 साल की सजा सुनाई साथ ही 20 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इसके अलावा कोर्ट ने 6 अन्य आरोपियों को भी सजा सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details