बिहार

bihar

ETV Bharat / state

New Parliament House : उद्घाटन के विरोध में JDU करेगा अनशन, बाबा साहब की मूर्ति के नीचे बैठेंगे पार्टी के नेता - पटना में एक दिवसीय अनशन

नए संसद भवन के उद्घाटन के मामले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. जदयू पीएम द्वारा उद्घाटन किए जाने के विरोध में 28 मई को पटना में एक दिवसीय अनशन करेगा. जदयू समेत कई विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

By

Published : May 26, 2023, 7:26 PM IST

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

पटना:नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament House Inauguration) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को करेंगे. इस उद्घाटन के विरोध में जदयू की ओर से पटना हाई कोर्ट स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के नीचे एक दिवसीय अनशन किया जाएगा. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनशन की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- New Parliament House: 2024 में सरकार बदली तो नए संसद भवन में हमलोग करेंगे दूसरा काम- ललन सिंह

नए संसद भवन का उद्घाटन का विरोध: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन का स्वयं उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. जिसके विरोध में 28 मई को 11 बजे से जेडीयू के नेता बाबा साहब की प्रतिमा के सामने अनशन करेंगे. राष्ट्रपति सर्वोच्च संवैधानिक पद हैं. लेकिन राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराया जा रहा है. यह महिला, दलित, आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान है.

"जब नए संसद भवन का निर्माण का शिलान्यास किया गया था तो उस समय भी दलित राष्ट्रपति का अपमान किया गया था. कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रण नहीं किया गया था. अब जब नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है तो उसमें भी राष्ट्रपति से उद्घाटन कराया जा रहा है और ना ही कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

जदयू करेगा अनशन: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को बदलने की तैयारी हो रही है. जिसे जदयू कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दल बहिष्कार कर रहे हैं. उसमें जदयू भी शामिल है और उद्घाटन के दिन ही 11 बजे से पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता 1 दिन का अनशन देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details