पटना: जेडीयू ने विशेष राज्य के दर्जे का राग फिर से अलापना शुरू कर दिया है. जेडीयू कोटे के ज्यादातर सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और पार्टी को अब अपनी स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है. ऐसे में सरकार बनने से पहले वह नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाने की तैयारी में जुट गई है. जेडीयू नेता लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. इस बात की वकालत कर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद से नीतीश कुमार ने स्पेशल स्टेटस की मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान जब उन्हें यह लगा कि अब वह मजबूत हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में एक बार फिर जदयू नेताओं ने स्पेशल स्टेटस की मांग को हवा देना शुरू कर दिया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि क्षेत्रीय विषमता दूर करने के लिए जरूरी है कि बिहार जैसे राज्यों को स्पेशल स्टेटस मिले. यह राज्य का सर्व सम्मत प्रस्ताव है और हम लोग इस मांग को लगातार उठाते रहेंगे.