बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बीच JDU ने फिर उठाया विशेष राज्य के दर्जे की मांग

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बिहार जैसे राज्यों को स्पेशल स्टेटस मिले. यह राज्य का सर्व सम्मत प्रस्ताव है और हम लोग इस मांग को लगातार उठाते रहेंगे.

डिजाईन इमेज

By

Published : May 10, 2019, 9:45 PM IST

पटना: जेडीयू ने विशेष राज्य के दर्जे का राग फिर से अलापना शुरू कर दिया है. जेडीयू कोटे के ज्यादातर सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और पार्टी को अब अपनी स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है. ऐसे में सरकार बनने से पहले वह नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाने की तैयारी में जुट गई है. जेडीयू नेता लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. इस बात की वकालत कर रहे हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद से नीतीश कुमार ने स्पेशल स्टेटस की मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान जब उन्हें यह लगा कि अब वह मजबूत हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में एक बार फिर जदयू नेताओं ने स्पेशल स्टेटस की मांग को हवा देना शुरू कर दिया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि क्षेत्रीय विषमता दूर करने के लिए जरूरी है कि बिहार जैसे राज्यों को स्पेशल स्टेटस मिले. यह राज्य का सर्व सम्मत प्रस्ताव है और हम लोग इस मांग को लगातार उठाते रहेंगे.

बीजेपी का क्या है कहना
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अगर कुछ राज्यों को स्पेशल स्टेटस मिलता है तो ऐसी स्थिति में बिहार को भी मिलेगा लेकिन अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी बिहार पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और नीतीश कुमार राज्य का विकास कर रहे हैं.

राजीव रंजन, प्रेम रंजन पटेल और जीतन राम मांझी का बयान

मांझी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि स्पेशल स्टेटस की मांग करने में नीतीश कुमार ने इतनी देर क्यों कर दी. जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में गए थे तभी से इस मांग को उठाना चाहिए था. अब नीतीश कुमार इसलिए ऐसा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री के दावेदारों की बात अगर हो तो उनका नाम भी उस सूची में शामिल हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details