बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने RJD को दी शाब्दिक ज्ञान बढ़ाने की सलाह, तेजस्वी को गिफ्ट किया मनोहर पोथी

मंत्री ने कहा कि आरजेडी ने जो आधिकारिक पोस्टर जारी किया था. उसमें 'टोकरी' और 'नीति' शब्द को गलत तरीके से लिखा गया था. ऐसे में जरूरी है कि आरजेडी के नेताओं को राजनीतिक ज्ञान से पहले अपनी शाब्दिक ज्ञान बढ़ाना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : Jan 5, 2020, 1:02 PM IST

पटनाःबिहार सरकार में जदयू कोटे से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है. पत्र के साथ उन्हें बच्चों के बीच प्रचलित पुस्तक मनोहर पोथी और ऑल एन वन भेंट किया है. नीरज कुमार ने कहा कि राजद के नेता को राजनीतिक ज्ञान से पहले शाब्दिक ज्ञान पर ध्यान देना चाहिए.

आरजेडी को शाब्दिक ज्ञान बढ़ाने की सलाह
मंत्री ने कहा कि आरजेडी ने जो आधिकारिक पोस्टर जारी किया था. उसमें 'टोकरी' और 'नीति' शब्द को गलत तरीके से लिखा गया था. ऐसे में जरूरी है कि आरजेडी के नेताओं को राजनीतिक ज्ञान से पहले अपनी शाब्दिक ज्ञान बढ़ाना चाहिए. इसलिए मनोहर पोथी और ऑल एन वन भेंट किया गया है. मंत्री ने तेजस्वी को सलाह दी है कि इन किताबों को पढ़ाने के लिए किसी चरवाहा विद्यालय के शिक्षक को ना रख लें, नहीं तो फिर ज्ञान का आतंक मच जाएगा.

आरजेडी के इस पोस्टर पर मचा है बवाल

जदयू ने जारी किया था पोस्टर
बता दें कि जदयू ने लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन काल की तुलना नीतीश के 15 साल के शासन से करते हुए एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें लालू राबड़ी के शासन को जंगलराज बताया गया था और नीतीश कुमार के शासन काल को सुशासन बताया था.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार का बयान

ये भी पढ़ेंः पहले लोकसभा के एकमात्र जीवित सांसद रहे डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह का निधन

आरजेडी के पोस्टर में थी गलतियां
जदयू के इस पोस्टर के जवाब में आरजेडी ने भी एक पोस्टर जारी की थी. जिसमें नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीतीश के शासन को झूठ की टोकरी और भ्रष्टाचार का धंधा बताया गया था. पोस्टर में टोकरी को 'टोकड़ी' और नीति और 'निति' लिख दिया गया था. जिसके बाद जदयू ने आरजेडी को शाब्दिक ज्ञान बढ़ाने की सलाह दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details