बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के भाषण का कार्यकर्ताओं पर नहीं हुआ कोई असर, यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां - सीएम नीतीश का जन्मदिन

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता सरेआम यातायात नियमों को तोड़ते हुए नजर आए. युवा जदयू के कार्यकर्ता बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड में बाइक रैली निकालते नजर आए. मौके पर पुलिस लाचर होकर कार्यकर्ताओं को देखती रही.

यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां
यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Mar 1, 2020, 7:10 PM IST

पटना: सीएम नीतीश के जन्मदिन के अवसर पर जदयू ने राजधानी स्थित गांधी मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था. मौके पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की. लेकिन रैली में भाग लेने से पहले जदयू के कार्यकर्ता अपने नेता नीतीश कुमार की बातों को अनसुना करते दिखे. दरअसल, जदयू कार्यकर्ता खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जबकि सीएम ने रैली में भाग लेने आए कार्यकर्ताओं से अति-उत्साह से बचने की अपील की थी.

मुकदर्शक बनी रही ट्रैफिक पुलिस
युवा जदयू के कार्यकर्ता इनकम टैक्स गोलंबर के पास में बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड में बाइक रैली निकालते दिखाई पड़े. मौके पर कई कार्यकर्ता बीच सड़क पर स्टंट भी करते दिखे. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी. लेकिन पुलिस लाचार होकर केवल मूकदर्शक बनी रही.

पेश है एक रिपोर्ट

भाषण का कार्यकर्ताओं पर नही हुआ कोई असर
जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे. युवा कार्यकर्ताओं ने सरेराह कानून को ठेंगा दिखाया. हालांकि जदयू प्रमुख नीतीश कुमार अपने संबोधन के बाद लोगों और कार्यकर्ताओं से कानून का पालन करने और यातायात नियमों को लेकर जागरूक रहने का संदेश देते दिखे. लेकिन नीतीश के भाषण का पार्टी कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details