बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर सियासत तेज, JDU ने BJP पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप - बिहार में नगर निकाय चुनाव

नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद बीजेपी लगातार आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के आरोपों पर जदयू ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार रहेंगे तब तक अति पिछड़ों का आरक्षण पहले की तरह ही मिलता रहेगा. JDU ने BJP पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप (JDU accuses BJP of spreading confusion) लगाया.

जदयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी
जदयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी

By

Published : Dec 4, 2022, 3:41 PM IST

पटना:नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग (Reservation of EBC in municipal elections) के आरक्षण को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद बीजेपी लगातार आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की मांग कर रही है. इसको लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के आरोपों पर जदयू ने सफाई दी है. जदयू ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार रहेंगे तब तक अति पिछड़ों का आरक्षण पहले की तरह ही मिलता रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः BJP का बड़ा आरोप: सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन की अनदेखी कर रही है राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार

जदयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने BJP पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप.


बीजेपी भ्रम फैला रहीः जदयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी (JDU MP Chandeshwar Singh Chandravanshi) ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला किया है. चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि बीजेपी भ्रम फैला रही है. बिहार में 2006-07 से ही नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को आरक्षण दिया जा रहा है. तीन चुनाव में आरक्षण दिया गया है. नीतीश कुमार के रहते अति पिछड़ों का हक कोई छीन नहीं सकता है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार नगर निकाय चुनाव पर सियासत तेज: बोली RJD- 'अति पिछड़ों की घोर विरोधी है BJP'

चुनाव आयोग को रिपोर्ट दीः जदयू नेता ने कहा कि बीजेपी के सुशील मोदी और संजय जायसवाल भ्रम फैला रहे हैं. जब आयोग की रिपोर्ट के आधार पर मध्य प्रदेश में चुनाव हो सकता है उसी पद्धति पर बिहार में चुनाव क्यों नहीं हो सकता है. चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने यह भी कहा कि अति पिछड़ा आयोग ने पिछड़ा आयोग को अपनी रिपोर्ट दी जिसके अध्यक्ष पटना हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं और उन्होंने चुनाव आयोग को रिपोर्ट दी है. चुनाव आयोग उसी के आधार पर चुनाव करा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश के रहते BJP कुछ भी कर ले, निकाय चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण नहीं हो सकता खत्म- उपेंद्र कुशवाहा

'बीजेपी भ्रम फैला रही है. बिहार में 2006-07 से ही नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को आरक्षण दिया जा रहा है. तीन चुनाव में आरक्षण दिया गया है. नीतीश कुमार के रहते अति पिछड़ों का हक कोई छीन नहीं सकता है'-चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, सांसद, जदयू



For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details