पटना: जेडी वीमेंस कॉलेज में सह शिक्षा के लिए विवि का पीजी विभाग खोलने के निर्णय से बिफरी छात्राएं शुक्रवार को कुलपति से मिलने विवि मुख्यालय पहुंचीं. हालांकि छात्राओं को उनसे मिलने नहीं दिया गया. विवि प्रशासन के फैसले पर आक्रोश जताते हुए शनिवार को छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. साथ ही विवि प्रशासन को मांग-पत्र देते हुए धरने पर बैठ गईं.
पटना: जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया हंगामा, कहा- लड़कों की नहीं होने देंगे एंट्री - उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी
छात्राओं का आरोप है कि लगातार तीन दिनों से हमलोग कुलपति से मिलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन हमें मिलने नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि किसी भी हालत में कॉलेज में लड़कों की एंट्री होने नहीं दी जाएगी.
छात्राओं ने जमकर किया हंगामा
बता दें पीपीयू के पीजी विभाग खोलने के निर्णय पर पाटलिपुत्र विवि का जमकर विरोध हो रहा है. इसी क्रम में जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने शुक्रवार को अपनी मांग को लेकर विवि परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही विवि में अपना आवेदन जमाकर छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला कॉलेज में अगर छात्राओं को भी पढ़ाना है तो कुलपति और प्राचार्या जेडी वीमेंस कॉलेज का नाम बदल दें. बता दें कि विवि प्रशासन के फैसले पर शनिवार को जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं कैंपस में धरने पर बैठ गईं.
'नहीं होने देंगे कॉलेज में लड़कों की एंट्री'
छात्राओं का आरोप है कि लगातार तीन दिनों से हमलोग कुलपति से मिलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन हमें मिलने नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि किसी भी हालत में कॉलेज में लड़कों की एंट्री होने नहीं दी जाएगी. इस संबंध में हमें जितना आंदोलन करना होगा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग जायज है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही अधिकांश छात्राओं ने सोमवार को विवि प्रशासन को उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. वहीं, मौके पर इस बाबत जवाब देने के लिए कॉलेज प्रशासन के कोई अधिकारी सामने नहीं आए.