पटना:बिहार क्रिकेट लीग के आयोजकों की ओर से प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान बीसीएल के स्पॉन्सर इलाइट स्पोर्ट्स के डायरेक्टर निशांत दयाल ने बताया कि अब तक टूर्नामेंट में 3 दिन हो चुके हैं. कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं और यह टूर्नामेंट अब तक काफी सफल रहा है.
विपिन ने 23 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली
लीग का जो उद्देश्य था, वह सफल होता नजर आ रहा है. जैसा कि विपिन सौरभ ने पिछले मैच में 51 गेंदों पर शतकीय की पारी खेली उसके बाद एक दो आईपीएल की टीमों ने विपिन सौरव को लेने के लिए बीसीएल से बातचीत शुरू की है. विपिन ने पिछले मैच में भी 23 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी. उन्होंने कहा कि लीग में फ्लडलाइट में बिहार के खिलाड़ी खेल रहे हैं और काफी बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...पटना: निजीकरण के खिलाफ किसान यात्रा का मगध जोन में हुआ समापन
'टूर्नामेंट में अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं. अंगिका एवेंजर्स लीग मुकाबले में टॉप पर बनी हुई है. उसने अपने दोनों मैच जीते हैं. लीग में नंबर दो पर दरभंगा डायमंड्स है. 3 पर भागलपुर बुल्स, 4 पर गया ग्लेडिएटर्स और नंबर पांच पर पटना पायलट्स है. गुरुवार को सेमीफाइनल का नॉकआउट मुकाबला होगा और शुक्रवार 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाना है'.- निशांत दयाल
ये भी पढ़ें...विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो
जयसूर्या और दिलशान BCL में नहीं हो सकें शामिल
निशांत दयाल ने बताया तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या पोलिंग में बतौर मेंटर शामिल होना था. लेकिन मुंबई और पूरे भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उनकी टीम की ओर से लीग में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है. सनत जयसूर्या ने लीग के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इस बार कोरोना के कारण लीग में नहीं शामिल हो पा रहे हैं. मगर अगली बार जरूर शामिल होने का प्रयास करेंगे.
प्रदेश में अभी स्थिति ठीक
निशांत दयाल ने कहा कि भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं मगर गनीमत यह है कि प्रदेश में अभी स्थिति ठीक है. यहां संक्रमण की रफ्तार कम है. ऐसे में यहां सभी कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करते हुए अब तक काफी सफल आयोजन हुआ है.