पटना:जेडीयू नेता जावेद इकबाल अंसारी रांची के रिम्स में चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव से मिलने पहुंचे. जावेद इकबाल अंसारी जेडीयू के विधान पार्षद हैं. रांची में हुई इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.
'लालू के संपर्क में जेडीयू के कई नेता'
आरजेडी नेताओं ने दावा किया है कि सिर्फ जावेद इकबाल अंसारी ही नहीं, बल्कि जेडीयू के दर्जनों विधायक और नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं. साथ ही उनका कहना है कि कई नेताओं ने लालू यादव से मुलाकात भी की है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि अभी देखते जाइए जेडीयू में भगदड़ मचने वाली है.
'जेडीयू के कई विधायक झाड़ेंगे पल्ला'
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने भी दावा किया है कि जेडीयू के कई नेता नीतीश कुमार से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से एनआरसी और सीएए पर नीतीश कुमार के रुख को लेकर जेडीयू के कई विधायक उनसे बहुत जल्द पल्ला झाड़ लेंगे और राजद में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:मुलाकात के बाद JDU MLC ने बांधे आरजेडी की तारीफ के पुल, कहा- लालू का कर्जदार रहेंगे
चुनावी साल में दल-बदल का सिलसिला कोई नई बात नहीं है. लेकिन अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है. सिर्फ मुलाकात को लेकर ही सियासत गर्म है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे ये सियासत क्या रंग लाती है.