पटना:जाप प्रमुख पप्पू यादव की अविलंब रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विद्यापति भवन से इनकम टैक्स चौराहा के जय प्रकाश नारायण की मूर्ति तक मौन मार्च निकाला. जाप कार्यकर्ताओं ने हाथों में रिहाई के लिए तख्ती, मुंह पर काली पट्टी बांधे बिल्कुल चुप्पी साधे जेपी मूर्ति के पास पूरी शांति से मौन मार्च समाप्त किया और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने लोकनायक से अपने ‘नालायक शिष्य को सदबुद्धि’ देने की गुहार लगाई. ताकि बिहार के क्रांतिनायक को जेल से मुक्ति मिल सके. उन्होंने कहा कि यदि हमारे नेता की रिहाई नहीं होगी तो आगामी 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर सड़क पर बैठकर एक दिवसीय “सम्पूर्ण उपवास” का कार्यक्रम करेंगे.
जाप के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार हम लोगों के सब्र का और इम्तिहान न लें. अब हमलोगों का धैर्य जवाब दे रहा है. आगे हमारे साथी अब कोई उग्र कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगे तो इसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी.