पटना:जन अधिकार पार्टी (JAP) ने पप्पू यादव(Pappu Yadav) की रिहाई की मांग के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन किया. आर्ट कॉलेज (Art College) से तारामंडल तक प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि सरकार ने जननेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो काफी निंदनीय है.
पप्पू यादव को रिहा करो सरकार
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जन अधिकार पार्टी (JAP) की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने बिहार सरकार पर निशाना (Bihar government) साधते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति में लोगों की मदद करने वाले जननेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें....दरभंगा: जाप कार्यकर्ता ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए निकाला मशाल जुलूस
स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग
वहीं मौके पर मौजूद युवा जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव को रिहा करने की मांग के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर बिहार सरकार (Bihar Government) को ध्यान देने की बात कही.
ये भी पढ़ें:पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर बैठकर किया प्रदर्शन
आपको बताते दें कि इस मार्च को पुलिस ने तारामंडल से आगे नहीं बढ़ने दिया. हालांकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ता पुलिस द्वारा रोके जाने पर सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे.
क्यों जेल भेजे गएपप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दोस्त और उसकी प्रेमिका की शादी का विरोध किया था. उसी खुन्नस में दोस्त दुश्मन बन गए और गलतफहमी में मुरलीगंज थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया था. जिसमें पप्पू यादव को 32 साल बाद जेल जाना पड़ा है.
पप्पू यादव पर अपहरण का केस
पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रग-रग में छात्र जीवन से ही मदद और लोगों के मान सम्मान, प्रतिष्ठा और रक्षा करने का जज्बा दिखने लगा था और गलत पर आवाज उठाने की आदत थी.
बता दें कि मधेपुरा (Madhepura) जिले के मुरलीगंज में पप्पू यादव और उनके अन्य साथियों पर दोस्त रामकुमार यादव और उमा यादव के अपहरण का आरोप तीसरे दोस्त शैलेन्द्र यादव ने मुरलीगंज थाने में लिखित आवेदन देकर 29 जनवरी 1989 को लगाया था.
दोस्त के प्रेम विवाह का किया था विरोध
अपहरण मामले की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प और प्रेम से लबरेज है. दरअसल, पप्पू यादव के तीन दोस्त रामकुमार यादव, उमा यादव और शैलेंद्र यादव मुरलीगंज के के.पी.कॉलेज में पढ़ते थे और पप्पू यादव पूर्णिया में पढ़ाई करते थे. इसके अलावा और भी कई दोस्त मुरलीगंज में रहकर पढ़ते थे. इसलिए पप्पू यादव अक्सर मुरलीगंज आते-जाते रहते थे.