Petrol Price Hike: भैंस पर निकली JAP की सवारी, कहा- गाड़ी पर चढ़ना अब नहीं आसान - JAP
पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की पार्टी जाप (JAP) के कार्यकर्ता भैंस लेकर सड़क पर उतरे. भैंस की रस्सी से कार्यकर्ताओं ने अपनी बाइक बांध रखी थी.
विरोध प्रदर्शन
By
Published : Jun 20, 2021, 6:35 PM IST
पटना:बिहार में पेट्रोल की कीमत 99.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतमें लगातार हो रही वृद्धि (Petrol and Diesel Price Hike) के खिलाफ विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं. इसी क्रम में रविवार को पटना में पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की पार्टी जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने भैंसों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों की पीड़ा दिखाने सड़क पर उतरे जाप के कार्यकर्ता भैंस पर सवार होकर निकले. भैंस की रस्सी से कार्यकर्ताओं ने अपनी बाइक बांध रखी थी. पूछने पर भैंस पर सवार एक कार्यकर्ता ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि अब वाहन पर चढ़ना आसान नहीं. सरकार को गरीब जनता की पीड़ा दिखाने के लिए हमलोग आज जानवरों के साथ सड़क पर निकले हैं.
एनआईटी कैंपस के बाहर निकाला भैंस मार्च जन अधिकार पार्टी ने पटना एनआईटी कॉलेज कैंपस के बाहर से लाचार विचार भैंस मार्च निकाला. इस दौरान भैंस पर बैठकर जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने की मांग की.
जाप के महासचिव प्रेमचंद ने कहा, "पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से पशुओं का चारा महंगा हो गया है. दूध 40-50 रुपये लीटर बिक रहा है और पेट्रोल 100 रुपये लीटर. ये बेजुबान जानवर भी सरकार के मांग कर रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम करें ताकि चारा की कीमत घटे और इन्हें भरपेट खाना मिले."
देखें रिपोर्ट
"पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने पर भाजपा के लोग विरोध प्रदर्शन करते थे. तब तो पेट्रोल 70-80 रुपए लीटर था. अब पेट्रोल 100 रुपए लीटर हो गया है. जबसे केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रहे हैं. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द टैक्स कम कर पेट्रोल और डीजल का दाम कम करना चाहिए."- प्रेमचंद, महासचिव, जन अधिकार पार्टी