पटना:बिहार में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न और नए एमवी एक्ट के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इस मौके पर जाप बाढ़ संगठन इकाई के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. अपराधियों के मन में कानून का डर खत्म हो गया है. यही कारण है कि बिहार में हत्या, दुष्कर्म, लूट जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है.
'सुशासन नहीं दुशासन की सरकार'
धरना को संबोधित करते हुए बाढ़ युवाशक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार नहीं दुशासन की सरकार है. चारों तरफ हत्या, रेप, लूट की घटनाएं घट रही हैं, लेकिन तथाकथित सुशासन बाबू कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं. डीजीपी एक तरफ बेस्ट पुलिस का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ रोते हुए कहते हैं कि अपराधी हमें भी मार सकते हैं.