पटना:जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav) की रिहाई की मांग को लेकर पटना में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. हजारों की संख्या में जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. जाप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में गिरफ्तारी दी. जाप का दावा है कि 4500 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी है.
यह भी पढ़ें-Petrol Price Hike: भैंस पर निकली JAP की सवारी, कहा- गाड़ी पर चढ़ना अब नहीं आसान
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
जाप के कार्यकर्ताओं ने जेल भरो अभियान चलाया. 6 सूत्री मांग को लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा, "पप्पू यादव की रिहाई, पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी खत्म करने, युवा बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने, कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने, कृषि को मनरेगा से जोड़ने, बाढ़ और जलजमाव का स्थायी समाधान करने की मांग के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी."
सरकार ने साजिश के तहत पप्पू यादव को किया गिरफ्तार
राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार ने साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि जेल भरो अभियान में सभी जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों सहित 4500 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.