पटना:कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी ने अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है. इस बात का ऐलान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने किया. राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता देशव्यापी कार्यक्रम के तहत पटना में राजभवन मार्च करेंगे और राजभवन का घेराव भी करेंगे.
पटना: किसानों के समर्थन में जाप करेगी ट्रैक्टर मार्च, प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऐलान - JAP will organise tractor march
जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता देशव्यापी कार्यक्रम के तहत पटना में राजभवन मार्च करेंगे और राजभवन का घेराव भी करेंगे.
साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद सभी जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर जुलूस निकाला जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के राज्य कार्यकारिणी का विस्तार के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 उपाध्यक्ष, 44 महासचिव और 74 सचिव के साथ 23 कार्य समिति के सदस्य मनोनीत किए गए हैं.
किसानों के समर्थन में पूरी ताकत लगाएगी पार्टी
राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि 'किसान मजदूर रोजगार यात्रा' में उनकी पार्टी की ओर से पूरी ताकत लगाई जाएगी. आगामी 14 जनवरी को समस्तीपुर, 15 जनवरी को औरंगाबाद और 16 जनवरी को गया में 'किसान मजदूर रोजगार महासभा' का आयोजन किया जाएगा. सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव करेंगे. पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी पूरी तरह से किसानों के समर्थन में है. किसानों के हित को देखते हुए 14 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी जो 26 जनवरी तक चलेगा.