पटना:राजधानी पटना में सोमवार को बीजेपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिव पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ( Jap Supremo Pappu Yadav ) ने इस लाठीचार्ज की कड़ी शब्दों में निंदा की है. पप्पू यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली को देखकर हिटलर भी मात खा जाए.
ये भी पढ़ें:वाह रे सुशासन ! बिहार के CM नीतीश जी से मांगा मानदेय तो लाठी मिली
गौरतलब है कि सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में बीजेपी कार्यालय के पास जुटे हजारों पंचायत वार्ड सचिव पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी. इस मामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में लाखों पंचायत वार्ड सचिव से अपना काम निकलवाने के बाद उन्हें दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया और उसके बाद उन पर जमकर लाठियां बरसाई है.
पप्पू यादव ने कहा कि लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों और वाटर कैनन से निकली पानी की बौछार से भींगे लोगों के बीच सोमवार की देर रात वे कंबल मुहैया करवाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग अपनी जुबान के जरिए मांग करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाठी, गोली के जरिए लोगों की जुबान बंद करने का काम कर रहे हैं.