बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जो देश को बचाने में लगे हैं उनके ऊपर हो रही छापेमारी..' लालू परिवार पर ED की कार्रवाई पर पप्पू यादव का बयान - ETV BHARAT

लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में सीबीआई और ईडी का कोई औचित्य नहीं है. केवल लालू परिवार के पीछे नहीं बल्कि सीबीआई और ईडी हिंदुस्तान के हर उस व्यक्ति के पीछे लगा है, जो लोकतंत्र और देश बचाने में लगा हुआ है.

jap supremo Pappu Yadav
jap supremo Pappu Yadav

By

Published : Aug 1, 2023, 12:31 PM IST

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

पटना:लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एक बार फिर ईडी के द्वारा लालू परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जहां कई करोड़ की संपत्ति को ईडी ने अटैच किया गया है. इसपर जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने करारा प्रहार किया है. इस कार्रवाई को लेकर पप्पू यादव ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

पढ़ें-Lalu Yadav और उनके परिवार पर ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार और गाजियाबाद की संपत्ति अटैच

पप्पू यादव का ईडी और सीबीआई पर हमला: पप्पू यादव ने कहा कि देश में सीबीआई और ईडी का कोई औचित्य नहीं है. सीबीआई लालू यादव परिवार के पीछे नहीं बल्कि सीबीआई और ईडी हिंदुस्तान के हर वह व्यक्ति के पीछे लगा है, जो लोकतंत्र और देश बचाने में लगा हुआ है. पप्पू यादव ने कहा कि जो भी देश का भला चाहता है उनपर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई की जाती है.

"जो देश की महंगाई को खत्म करना चाहता है, जो देश में रोजगार चाहता है, किसानों के लिए चाहता है, उन पर इनकी करवाई होती है. सरकार भ्रष्टाचारी और बलात्कारी के साथ समझौता कर ली है. इस सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

सुप्रीम कोर्ट पर भी जाप सुप्रीमो ने उठाए सवाल: पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अपने देश के सुप्रीम कोर्ट से अच्छा पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट है, जहां फैसला सही होता है. देश में जिस तरह से हालात हैं वह देश की जनता को पता है. मणिपुर घटना को लेकर भी पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में जिस तरह से दरिंदगी हुई है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.इसलिए मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.

लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई:गौरतलब हो कि राजद सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर बिहार और यूपी में एक साथ सीबीआई और ईडी की छापेमारी हुई, जहां ईडी ने लगभग 6 करोड़ के आसपास संपत्ति को अटैच किया है. करवाई होने के बाद महागठबंधन में भी भूचाल मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details