पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में बीते रविवार को अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर रणविजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. गुरुवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) मसौढ़ी स्थित प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शोक सांत्वना दी. मुलाकात के बाद जाप प्रमुख ने सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार अपराधी को पकड़कर जल्द से जल्द सजा दे नहीं तो पार्टी के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों के बीच खौफ खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें :'मोदी, नीतीश और लालू में नहीं.. 56 और 47 के बीच मोकामा में होगा उपचुनाव', पप्पू यादव का तंज
पप्पू यादव का सरकार पर हमला :जाप प्रमुख ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों भू माफिया, शराब माफिया, नेता और पुलिस का सांठगांठ चल रहा है. पुलिस इन सभी माफियाओं का मुख्य संरक्षक है. पुलिस वाले पैसा लेकर इन अपराधियों को संरक्षण देते हुए उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं. पप्पू यादव ने पटना एसएसपी से जल्द ही सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी देने की मांग की है.