बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पप्पू यादव, सरकार को दी बदमाशों को गोली मारने की चुनौती

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आज गुरुवार काे पटना जिले के मसौढ़ी पहुंचे. गत दिनों मसौढ़ी के प्रॉपर्टी डीलर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Property Dealer Murder Case) कर दी थी. पप्पू यादव ने पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की. साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. पढ़ें पूरी खबर...

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Oct 20, 2022, 10:22 PM IST

पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में बीते रविवार को अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर रणविजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. गुरुवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) मसौढ़ी स्थित प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शोक सांत्वना दी. मुलाकात के बाद जाप प्रमुख ने सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार अपराधी को पकड़कर जल्द से जल्द सजा दे नहीं तो पार्टी के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों के बीच खौफ खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें :'मोदी, नीतीश और लालू में नहीं.. 56 और 47 के बीच मोकामा में होगा उपचुनाव', पप्पू यादव का तंज

पप्पू यादव का सरकार पर हमला :जाप प्रमुख ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों भू माफिया, शराब माफिया, नेता और पुलिस का सांठगांठ चल रहा है. पुलिस इन सभी माफियाओं का मुख्य संरक्षक है. पुलिस वाले पैसा लेकर इन अपराधियों को संरक्षण देते हुए उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं. पप्पू यादव ने पटना एसएसपी से जल्द ही सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी देने की मांग की है.

अपराधियों में नहीं है पुलिस का डर: पप्पू यादव ने कहा कि आए दिन बिहार में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इस हत्याकांड से यह पता चलता है कि अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है. पुलिस दिन भर पैसा वसूलने में रहती है. थाना एक कमाई का अड्डा हो गया है, ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा जो सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में रह रहा है. हर अपराधी और नेता का संरक्षक पुलिस वाले हैं.

"एक सप्ताह के अंदर अपराधियों पर कुर्की जब्ती करते हुए गिरफ्तार करे. स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिया जाए नहीं तो जन अधिकार पार्टी के द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जाएगा." -पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के मुख्य संरक्षक

यह भी पढ़ें :गया विकास हत्याकांड: पीड़ित परिजन से मिले पप्पू यादव, कहा-अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details