पटना:दिल्ली में रामविलास पासवान को आवंटित बंगला (Bungalow Allotted to Ram Vilas Paswan) खाली होने के बाद एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) से विपक्षी दलों के नेताओं की नजदीकियां बढ़ गईं हैं. आरजेडी नेता श्याम रजक के बाद आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव(JAP Supremo Pappu Yadav) ने भी उनसे पटना में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. वहीं मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू ने कहा कि एलजेपी में टूट के बावजूद भी चिराग ने कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला. इसके बाद भी ऐसी कौन सी नौबत आ गई थी कि उनसे 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास खाली करवाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी भूल रही है कि आज भी चिराग के पास 4 से 6 फीसदी वोट है.
ये भी पढ़ें:'बहुमूल्य सामान मां-बेटे पहले ही ले जा चुके थे, फोटो फेंककर की पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश'
'बीजेपी ने दलितों का किया अपमान': जन अधिकारी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि हमारा रामविलास पासवान के साथ बाद पिता-पुत्र का रिश्ता था. चिराग पासवान ने पिता के देहांत के बाद पार्टी की बागडोर संभाली है. आज वह संघर्ष करने वाले नेता बन गए हैं. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान हर धर्म, हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे. उन्होंने दलितों को हक दिलवाने का काम किया था. ऐसे में बीजेपी वालों ने जिस तरह से मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान की तस्वीर और बाबा साहेब की तस्वीर को अपमानित करने का काम किया है. बीजेपी केवल दलितों का इस्तेमाल करने का काम करती है. वह गोडसे की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. अगर चिराग चाह लें तो बीजेपी को उनकी औकात दिखा सकते हैं.
'चिराग के साथ खड़े रहेंगे':पप्पू यादव ने कहा कि हमलोग की सोच एक जैसी है. हमलोग आपस में भाई हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि रामविलास मेरे पिता समान थे. हमलोग ने काफी लंबे समय तक साथ राजनीति की. ऐसे में उनकी तस्वीरों को फेंकना, उनकी बेइज्जती करने जैसा है. चिराग की तारीफ करते हुए कहा कि वह मेरे लिए मेरे छोटे भाई जैसे हैं. वे जब भी मुसीबत में होंगे, हम उनके साथ खड़े रहेंगे. मुसीबत में उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकते हैं. गरीबों के लिए रामविलास पासवान से बड़ी पर्सनालिटी के नेता अब तक पूरे बिहार में नहीं हुए हैं, इसलिए बीजेपी को उनका सम्मान करना चाहिए, केवल मरणोपरांत पद्म भूषण देने से सम्मान नहीं हो जाता है.