पटनाः कटिहार के दियारा क्षेत्र में हुई गोलीबारी में 7 लोगों की हत्या के खिलाफ (Demonstration of Jap at Kargil Chowk in Patna) पटना के कारगिल चौक पर जाप छात्र परिषद ने पटना के सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया. जाप छात्र परिषद के कार्यकर्ता कारगिल चौक पहुंचे. जहां उन्हेंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का (Jap student council burnt effigy of CM in Patna) पुतला फूंका. जनाधिकार पार्टी के छात्र परिषद पीयू के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है. अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो हम लोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें : नालंदा में 404 करोड़ की लागत से बने डेंटल कॉलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
पीकू यादव और मोहना ठाकुर का गिरोह सक्रिय है :बिहार के कटिहार जिले में शुक्रवार को दो कुख्यात गिरोहों के बीच जमकर गोलियां हुई. इस गैंगवार हमले में सात मारे गये. मिली जानकारी के मुताबिक पीकू यादव और मोहना ठाकुर का गिरोह कटिहार और साहेबगंज जिले में काफी सक्रिय है. इस क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर ये दोनों गिरोह कई बार आपस में भिड़ चुके हैं. ऐसा पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार दोनों गैंग के बीच खूनी खेल हुआ है. कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग हुई. कई जाने गई.