बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मृतक मुंशी के परिजनों से मिले जाप प्रवक्ता, कहा- स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को मिले सजा - जाप प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी

नौबतपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के मुंशी बालेश्वर पाठक की हत्या बीते दिनों अपराधियों ने कर दी थी. जनअधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी पीड़ित परिजनों से मिले. उन्होंने मामले की स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की.

Naubatpur
नौबतपुर

By

Published : Jan 27, 2021, 10:56 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के मुंशी बालेश्वर पाठक की हत्या बीते दिनों अपराधियों ने कर दी थी. जनअधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी और भाजपा के नेता अखिल भारतीय और बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महासचिव नवनीत दुबे मृतक के परिजनों से मिले. रजनीश ने मृतक के छोटे बेटे सतीश पाठक से घटना की पूरी जानकारी ली.

बेखौफ हो चुके हैं अपराधी
रजनीश ने कहा कि बिहार में अपराधी माफिया गठजोड़ की सरकार चल रही है. लोग अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं. अपराधी बेलगाम और बेखौफ हो चुके हैं. इस घटना के बाद से पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है. प्रशासन मामले को दूसरी ओर ले जा रही है. निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है. एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन बहुत से दबंग इस मामले में शामिल हैं जिनकी पहचान करने की आवश्यकता प्रशासन को है. प्रशासन मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें-पटनासिटी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

रजनीश ने कहा कि परिजन निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. मामले की स्पीडी ट्रायल कर दोषी को अभिलंब कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. परिजनों को सुरक्षा दी जाए. परिजन भय में हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नौबतपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक बाइक से दानापुर कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान जानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details