बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में JAP का रेल चक्का जाम, विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - Special Status to Bihar

जन अधिकार पार्टी की ओर से पूरे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, एमएसपी सहित कई मुद्दे को लेकर रेल चक्का जाम का अभियान चलाया गया है. इस दौरान जाप समर्थक सुबह से ही सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर..

JAP Protest in Patna
JAP Protest in Patna

By

Published : Jan 10, 2022, 5:39 PM IST

पटनाःराजधानी पटना के पास मसौढ़ी में जन अधिकार पार्टीके समर्थकों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन (Jap Protest in Patna) किया. जाप समर्थकों की ओर से पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोका गया और मोदी और नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई. जाप की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar), बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, खाद बीज की समस्या, किसानों के लिए एमएसपी लागू करने, पंचायत सचिवों को नौकरी देकर हटाने, जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जाप की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन किया गया.

ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित

जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव विशाल केसरी ने कहा कि पूरे भारत में जन अधिकार पार्टी के बैनर तले रेल चक्का जाम किया गया है. यह लड़ाई तब तक चलेगी जब तक एमएसपी लागू ना हो जाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिन्होंने पंचायत सचिव को नौकरी देकर अब उसे हटा दिया, यह कानूनन गलत भी है. यह तानाशाही की सरकार चल रही है. वहीं किसान इन दिनों खाद की कालाबाजारी से परेशान हैं, पूरे बिहार में खाद की कमी से किसान त्राहिमाम हैं. किसानों को सुलभता से खाद उपलब्ध कराया जाय और अगर यह मांग पूरी नहीं होगी तो लगातार जाप का आंदोलन चलता रहेगा.

देखें वीडियो


ज्ञात हो कि पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही जाप समर्थक हाथों में बैनर-झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. पैसेंजर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, एमएसपी लागू करने, खाद की किल्लत, पंचायत सचिवों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी देने सहित तमाम मुद्दों को लेकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details