पटनाःराजधानी पटना के पास मसौढ़ी में जन अधिकार पार्टीके समर्थकों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन (Jap Protest in Patna) किया. जाप समर्थकों की ओर से पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोका गया और मोदी और नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई. जाप की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar), बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, खाद बीज की समस्या, किसानों के लिए एमएसपी लागू करने, पंचायत सचिवों को नौकरी देकर हटाने, जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जाप की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन किया गया.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव विशाल केसरी ने कहा कि पूरे भारत में जन अधिकार पार्टी के बैनर तले रेल चक्का जाम किया गया है. यह लड़ाई तब तक चलेगी जब तक एमएसपी लागू ना हो जाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिन्होंने पंचायत सचिव को नौकरी देकर अब उसे हटा दिया, यह कानूनन गलत भी है. यह तानाशाही की सरकार चल रही है. वहीं किसान इन दिनों खाद की कालाबाजारी से परेशान हैं, पूरे बिहार में खाद की कमी से किसान त्राहिमाम हैं. किसानों को सुलभता से खाद उपलब्ध कराया जाय और अगर यह मांग पूरी नहीं होगी तो लगातार जाप का आंदोलन चलता रहेगा.